CBI ने CM Soren को जारी किया समन, तारा शाहदेव केस में बनाए गए गवाह

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सीबीआई की विशेष अदालत ने समन भेजा है. बता दें कि एक पुराने मामले में सीबीआई ने उन्हें समन जारी किया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
hemant soren meeting

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को सीबीआई की विशेष अदालत ने समन भेजा है. बता दें कि एक पुराने मामले में सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने उन्हें समन जारी किया है. जिसमें सीएम बतौर गवाह पेश होंगे. बता दें कि ये मामला पूर्व राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव का है जिन्होंने कुछ साल पहले धर्म परिवर्तन, यौन उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. तारा ने अपने पति रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए 2015 में CBI ने इस केस को टेकओवर कर लिया. जिसके बाद मामले के मुख्य आरोपी रंजीत ने अदालत को गवाहों की सूची उपलब्ध कराई है. इस सूची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी नाम है. यानी वो भी गवाह के तौर पर पेश हो सकते हैं. इसी को लेकर CBI ने उन्हें समन भेजा है. हालांकि सीएम जाएंगे या नहीं इस पर कुछ कह नहीं सकते.

यह भी पढ़ें : Jharkhand Breaking News: IAS छवि रंजन को ED ने किया गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

रंजीत कोहली और तारा शहदेव की शादी सात जुलाई 2014 में हुई थी. इस मामले के तहत तारा शहदेव को शादी के वक्त यह जानकारी नहीं थी, जिसे वह रंजीत कोहली समझकर शादी कर रही है वो असल में रकीबुल हसन है. शादी के कुछ दिनों के बाद ही रंजीत की सच्चाई निकलकर सामने आने लगी. तारा शहदेव ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों में ही उसे दहेज के लिए परेशान किए जाने लगा. इतना ही नहीं तारा ने आरोप लगाया है कि उसे जबरन धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित भी किया जाने लगा. इस मामले को लेकर तारा ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

क्या है मामला?

  • मामला पूर्व राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव से जुड़ा है
  • तारा ने कुछ साल पहले केस दर्ज कराया था
  • धर्म परिवर्तन, यौन उत्पीड़न,  दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज हुआ था
  • मामले में मुख्य आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन है
  • रंजीत ने बचाव पक्ष की ओर से अदालत को गवाहों की सूची दी
  • इस सूची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल थे
  • मामले में आरोपी रंजीत लंबे समय से जेल में बंद है
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसी मामले में पूछताछ

HIGHLIGHTS

  • CBI ने सीएम सोरेन को जारी किया समन
  • तारा शाहदेव और रंजीत कोहली केस में बनाए गए गवाह
  • धर्म परिवर्तन और यौन उत्पीड़न का है मामला

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranchi News jharkhand-news cm-hemant-soren cbi Tara Shahdev case
Advertisment
Advertisment
Advertisment