साहिबगंज जिले के राजमहल थाने में CBI की कार्रवाई दूसरे दिन भी लगातार जारी है. आपको बता दें कि CBI के पांच सदस्य टीम DSP रैंक के पदाधिकारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में बैंकिंग कंपनी के जांच के लिए राजमहल पहुंची है. CBI के अधिकारियों ने बताया कि आज टीम की जांच का दूसरा दिन है. राजमहल थाना परिसर और निरीक्षण भवन परिसर में अगले 9 दिनों तक कैम्प लगाकर नन बैंकिंग कंपनी डुकवेल, ईजीवे, इंफ्रस्ट्रक्चर एंड लैंड डेवलपर, मासइंफ्रा रियलिटी और प्लेटिनम कंपनी के निवेशकों के निवेश से संबंधित कागजात जांच कर कई जरूरी दस्तावेज खंगालने जुटी हुई है.
बैंकिंग कंपनी पर CBI का शिकंजा
इसके अतिरिक्त राजमहल थाने में दर्ज केस संख्या 111/13 और CBI केस संख्या 3/15 के तहत नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ पहले से ही दर्ज मामले में जांच किया जा रहा है. इसके साथ ही निवेशकों से पूछताछ कर निवेश की जानकारी ली जा रही है. इसके साथ ही CBI की टीम ने सभी निवेशकों को समय पर सभी कागजात पेश करने की आग्रह किया है.
आपको बता दें कि रांची हाईकोर्ट के आदेश पर करीब 3 साल से मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई की टीम ने पहले बरहेट थाना क्षेत्र के पतना प्रखंड में कैंप लगाकर निवेशकों का बयान दर्ज किया था.
रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर
HIGHLIGHTS
- साहिबगंज के राजमहल पहुंची CBI
- दूसरे दिन भी जांच कर रही CBI टीम
- 5 सदस्यीय टीम खंगाल रहे हैं कागजात
- बैंकिंग कंपनी पर CBI का शिकंजा
Source : News State Bihar Jharkhand