झारखंड कैबिनेट की मीटिंग में घोषणा की गई थी कि राज्य में 1 रुपये किलो चना दाल मिलेगी. वहीं, घोषणा के अनुसार अब राज्यभर में 1 रुपये किलो चना दाल मिलेगी. इस बारे में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान भी सामने आया और बताया कि इसकी शुरुआत झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर यानी 15 नवंबर को होगी. बता दें कि इसका लाभ सभी लोगों को नहीं मिलेगा. इसका फायदा वहीं लोग उठा पाएंगे जो झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल हैं. ऐसे में सरकारी की इस स्कीम का लाभ राज्य के 65 लाख राशन कार्डधारी ही ले पाएंगे. मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि 15 नवंबर से लाभुकों को प्रतिमाह 1 रुपये किलो चना दाल दी जाएगी. इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान दिया गया है.
हेमंत कैबिनेट में लिया गया था फैसला
आपको बता दें कि 11 अगस्त को हेमंत कैबिनेट में सीएम सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में 30 फैसले लिए गए थे. इनमें से एक अहम फैसला यह भी था कि प्रदेशभर में जितने कार्डधारक हैं, सभी को 1 रुपये किलो की दर से चने की दाल दी जाएगी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतगर्त आने वाले सभी लाभुकों को इसका लाभ दिया जाएगा.
मिड डे मील में हर बुधवार मड़ुआ के व्यंजन
झारखंड सरकार ने गरीबों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए नई कवायद भी शुरू करने जा रही है. जिसके अनुसार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बुधवार के दिन मिड डे मील में मड़ुआ का हलवा या फिर लड्डू दिया जाएगा. इससे जुड़ा पत्र भी झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के द्वारा जारी किया जा चुका है.
HIGHLIGHTS
- 1 रुपये किलो मिलेगा चना दाल
- ऐसे उठाए लाभ
- हेमंत कैबिनेट में लिया गया था फैसला
Source : News State Bihar Jharkhand