झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से सीएम हेमंत सोरेन पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन की हैसियत नहीं है कि वह बीजेपी का मुकाबला कर और ना ही उन्हें बीजेपी पर टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार है. उन्होंने ट्वीट किया, 'हेमंत सोरेन भाजपा की राजनीति पर टिप्पणी करते हैं.हेमंत जी, आपकी हैसियत नहीं है भाजपा से मुकाबला करने की.राज्य में आप आग लगाकर, वितृष्णा फैलाकर, टकराव पैदा करके, अलगाव की बातें करके, आपस में लड़ाके चुनाव जीतते हैं, तब आपकी नैतिकता, मूल्य, सिद्धान्त और विचार कहाँ चले जाते हैं? बीजेपी विचारों से उत्पन्न दल है.भाजपा के लिए भारत प्रथम है.भाजपा की नीति और नीयत राष्ट्र का विकास और भारत के वैभव का प्रसार है. लेकिन आपके लिए?परिवार प्रथम.धन-दौलत प्रथम. बिचौलिए - दलाल प्रथम. अपराध प्रथम है.फिर आपको याद आती है जनता. इसलिए, भाजपा पर टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार ही नहीं है आपको.'
हेमंत सोरेन भाजपा की राजनीति पर टिप्पणी करते हैं।हेमंत जी, आपकी हैसियत नहीं है भाजपा से मुकाबला करने की।राज्य में आप आग लगाकर, वितृष्णा फैलाकर, टकराव पैदा करके, अलगाव की बातें करके, आपस में लड़ाके चुनाव जीतते हैं, तब आपकी नैतिकता, मूल्य, सिद्धान्त और विचार कहाँ चले जाते हैं?…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 11, 2023
ये भी पढ़ें-Jharkhand News: गढ़वा में मानवता हुई शर्मसार, बच्चे के शव को जलते हुए कचरे में फेंका
अपनी पार्टी की जमकर तारीफ की
एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी यानि बीजेपी की तारीफ करते हुए लिखा, 'केंद्र सरकार ने 30 सरकारी और 20 निजी मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी है.मेडिकल कालेज की सीटों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. बीजेपी जब 2014 में सत्ता में आई तब केवल एमबीबीएस की पचास हजार सीटें थीं, आज एक लाख सीटें हो गईं हैं. "स्वस्थ भारत" के क्षेत्र में यह अभूतपूर्व कदम है.विरोधी भाजपा रोको अभियान में अपना जीवन खपा रहे हैं और भाजपा राष्ट्र को आगे बढ़ाने, देशवासियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सेवा - समर्पण भावना से काम कर रही है. यही है सेवा - समर्पण और गरीब कल्याण के 09 वर्ष.'
केंद्र सरकार ने 30 सरकारी और 20 निजी मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी है।मेडिकल कालेज की सीटों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है।@BJP4India जब 2014 में सत्ता में आई तब केवल एमबीबीएस की पचास हजार सीटें थीं, आज एक लाख सीटें हो गईं हैं।
"स्वस्थ भारत" के क्षेत्र में यह अभूतपूर्व कदम…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 11, 2023
HIGHLIGHTS
- बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर बोला करारा हमला
- कहा-उनकी हैसियत नहीं बीजेपी का मुकाबला करने की
- बीजेपी पर सीएम सोरेन को टिप्पणी करने का भी नैतिक अधिकार नहीं-मरांडी
Source : News State Bihar Jharkhand