झारखंड के चतरा जिले को आज सीएम हेमंत सोरेन ने करोड़ों की सौगात दी है. सीएम हेमंत सोरेन द्वारा आज जिले में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. इसके अलावा नियुक्ति पत्र वितरित किया और परसंपत्तियों का भी वितरण किया. सीएम हेमेंत सोरेन द्वारा विभिन्न लाभार्थियों को उनका हक दिया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'आज चतरा जिले में विभिन्न योजनाओं के करोड़ों रुपयों के शिलान्यास, उद्घाटन, नियुक्ति पत्र और परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बिजली की कटौती को लेकर बाबूलाल मरांडी ने CM नीतीश पर बोला हमला
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से पूरा विश्व ग्रसित है. हमारे राज्य में भी कमोवेश बढ़ती गर्मी के कारण नुकसान हुआ है. यह सरकार पूर्ववर्ती सरकारों की तरह एयर कंडीशन कमरे में बैठकर काम नहीं करती है. गर्मी हो, बरसात हो, ठंड हो - हर परिस्थिति में हम आम लोगों की समस्याओं पर लगातार नजर रखते हैं.'
इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चतरा जिला अब आगे बढ़ रहा है. आज करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है. अभी एक और लंबी सड़क आपके जिले से गुजरेगी, जो एक तरफ उत्तर प्रदेश और दूसरी तरफ बंगाल को जोड़ने का कार्य करेगी. मेरे संज्ञान में कुछ-कुछ जगहों पर भूमि अधिग्रहण को लेकर बातें आयी हैं. मैं उन सभी ग्रामीणों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि वर्तमान सरकार आपका कभी अन्याय नहीं होने देगी.
सीएम ने आगे कहा कि यह सरकार आपको अधिकार दिलाकर रहेगी. सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि इसी को लेकर कुछ दिन पूर्व ही पूरे राज्य के जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की बैठक हुई. लॉ एंड ऑर्डर तथा विकास योजनाओं को लेकर लंबी चर्चा हुई. इस क्रम में राज्य की प्रत्येक गतिविधि पर नजर डालने का प्रयास किया गया है और आज आपके जिले में एक दौरा का कार्यक्रम भी हमने तय किया.
अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि पंचायत स्तर में रहने वाले लोगों के लिए दवा की उपलब्धता हो इसे लेकर हमने योजना शुरू की है. गांव में लोगों को दवा कैसे मिले, उन्हें मामूली बीमारी की दवाई के लिए प्रखण्ड का चक्कर न लगाना पड़े, यही सोच के साथ हम आगे बढ़े हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पहले दवा दुकान खोलने के लिए फार्मासिस्ट की जरूरत पड़ती थी लेकिन आपकी सरकार ने निर्णय लिया है कि पंचायत स्तर पर ऐसे दुकान खोले जाएंगे जहां से आप जेनेरिक दवाई ले सकें. इससे युवाओं के लिए रोजगार का भी सृजन होगा. बहुत जल्द प्रत्येक पंचायत में दवा दुकान खोलने का काम किया जाएगा.
किसानों का जिक्र करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कब बारिश हो और किसान कब अपने खेत में जाएं यह कह पाना बहुत मुश्किल है. सरकार बनने के बाद से हम लोगों ने लगातार चुनौतियां देखी हैं. इसके बावजूद किसान को सुखाड़ से राहत देने का काम, सभी को पेंशन देने का काम, लोगों को साल में दो बार निशुल्क वस्त्र देने का काम, राज्य की बच्चियों को सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना के तहत लाभ देने का काम, उत्कृष्ट विद्यालय शुरू करने का काम, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी, पुलिस कर्मियों को हक-अधिकार देने का काम, जैसे अनेक काम सरकार ने किये हैं. राज्य के अंदर कार्य व्यवस्था स्थापित करते हुए एक जिम्मेदार व्यवस्था बनाने का कार्य सरकार कर रही है ताकि सरकार की नजरें और सरकार की आवाज सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हर एक व्यक्ति तक पहुंच सकें.
HIGHLIGHTS
- चतरा की हुई 'चांदी'
- सीएम हेमंत सोरेन ने दी करोड़ों की सौगात
- नियुक्ति पत्र भी किया वितरित
- चतरा में कई योजनाओं का किया उद्घाटन
- कई योजनाओं का सीएम ने किया शिलान्यास
Source : News State Bihar Jharkhand