Advertisment

चतरा की 'चांदी': CM हेमंत सोरेन ने दी करोड़ों की सौगात

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'आज चतरा जिले में विभिन्न योजनाओं के करोड़ों रुपयों के शिलान्यास, उद्घाटन, नियुक्ति पत्र और परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
hemant soren

लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

झारखंड के चतरा जिले को आज सीएम हेमंत सोरेन ने करोड़ों की सौगात दी है. सीएम हेमंत सोरेन द्वारा आज जिले में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. इसके अलावा नियुक्ति पत्र वितरित किया और परसंपत्तियों का भी वितरण किया. सीएम हेमेंत सोरेन द्वारा विभिन्न लाभार्थियों को उनका हक दिया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'आज चतरा जिले में विभिन्न योजनाओं के करोड़ों रुपयों के शिलान्यास, उद्घाटन, नियुक्ति पत्र और परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला.

Image

ये भी पढ़ें-झारखंड में बिजली की कटौती को लेकर बाबूलाल मरांडी ने CM नीतीश पर बोला हमला

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से पूरा विश्व ग्रसित है. हमारे राज्य में भी कमोवेश बढ़ती गर्मी के कारण नुकसान हुआ है. यह सरकार पूर्ववर्ती सरकारों की तरह एयर कंडीशन कमरे में बैठकर काम नहीं करती है. गर्मी हो, बरसात हो, ठंड हो - हर परिस्थिति में हम आम लोगों की समस्याओं पर लगातार नजर रखते हैं.'

Image

इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चतरा जिला अब आगे बढ़ रहा है. आज करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है. अभी एक और लंबी सड़क आपके जिले से गुजरेगी, जो एक तरफ उत्तर प्रदेश और दूसरी तरफ बंगाल को जोड़ने का कार्य करेगी. मेरे संज्ञान में कुछ-कुछ जगहों पर भूमि अधिग्रहण को लेकर बातें आयी हैं. मैं उन सभी ग्रामीणों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि वर्तमान सरकार आपका कभी अन्याय नहीं होने देगी.

Image

सीएम ने आगे कहा कि यह सरकार आपको अधिकार दिलाकर रहेगी. सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि इसी को लेकर कुछ दिन पूर्व ही पूरे राज्य के जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की बैठक हुई. लॉ एंड ऑर्डर तथा विकास योजनाओं को लेकर लंबी चर्चा हुई. इस क्रम में राज्य की प्रत्येक गतिविधि पर नजर डालने का प्रयास किया गया है और आज आपके जिले में एक दौरा का कार्यक्रम भी हमने तय किया.

Image

अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि पंचायत स्तर में रहने वाले लोगों के लिए दवा की उपलब्धता हो इसे लेकर हमने योजना शुरू की है. गांव में लोगों को दवा कैसे मिले, उन्हें मामूली बीमारी की दवाई के लिए प्रखण्ड का चक्कर न लगाना पड़े, यही सोच के साथ हम आगे बढ़े हैं.

Image

उन्होंने आगे कहा कि पहले दवा दुकान खोलने के लिए फार्मासिस्ट की जरूरत पड़ती थी लेकिन आपकी सरकार ने निर्णय लिया है कि पंचायत स्तर पर ऐसे दुकान खोले जाएंगे जहां से आप जेनेरिक दवाई ले सकें. इससे युवाओं के लिए रोजगार का भी सृजन होगा. बहुत जल्द प्रत्येक पंचायत में दवा दुकान खोलने का काम किया जाएगा.

Image

किसानों का जिक्र करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कब बारिश हो और किसान कब अपने खेत में जाएं यह कह पाना बहुत मुश्किल है. सरकार बनने के बाद से हम लोगों ने लगातार चुनौतियां देखी हैं. इसके बावजूद किसान को सुखाड़ से राहत देने का काम, सभी को पेंशन देने का काम, लोगों को साल में दो बार निशुल्क वस्त्र देने का काम, राज्य की बच्चियों को सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना के तहत लाभ देने का काम, उत्कृष्ट विद्यालय शुरू करने का काम, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी, पुलिस कर्मियों को हक-अधिकार देने का काम, जैसे अनेक काम सरकार ने किये हैं. राज्य के अंदर कार्य व्यवस्था स्थापित करते हुए एक जिम्मेदार व्यवस्था बनाने का कार्य सरकार कर रही है ताकि सरकार की नजरें और सरकार की आवाज सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हर एक व्यक्ति तक पहुंच सकें.

Image

HIGHLIGHTS

  • चतरा की हुई 'चांदी'
  • सीएम हेमंत सोरेन ने दी करोड़ों की सौगात
  • नियुक्ति पत्र भी किया वितरित
  • चतरा में कई योजनाओं का किया उद्घाटन
  • कई योजनाओं का सीएम ने किया शिलान्यास

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren CM Hemant Soren in Chatra Chatra rally of hemant soren
Advertisment
Advertisment