Politics: बोकारो दौरे पर CM हेमंत सोरेन, जनता को मिली करोड़ों की सौगात

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बोकारो दौरे पर हैं. वहीं, चंद्रपुरा के तारा नारी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हो रही बारिश के बीच सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cm soren in bokaro tour

बोकारो दौरे पर CM हेमंत सोरेन( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बोकारो दौरे पर हैं. वहीं, चंद्रपुरा के तारा नारी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हो रही बारिश के बीच सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले कार्यक्रम में विलंब से आने पर लोगों से क्षमा मांगी. सबसे पहले मुख्यमंत्री का बोकारो के डीसी ने गुलदस्ते के साथ स्वागत किया. इस कार्यक्रम में उनके साथ शिरकत करने पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी तारानारी पहुंचे थे. कार्यक्रम में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मंत्री देवी देवी भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रही. राज्य के पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उपस्थित लोगों से अपने संबोधन में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाकर जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने का काम किया है.

बोकारो दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन
चंद्रपुरा की जनता को दी बड़ी सौगात
करोड़ों की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
25 योजनाओं का शिलान्यास, 37 योजनाओं का उद्घाटन
मंच से सीएम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब डुमकी की जनता की बारी है. वह उपचुनाव में एक-एक वोट बेबी देवी को देने का काम करें ताकि विपक्षियों को एक भी वोट नसीब नहीं हो. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में राज्य के लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बोकारो जिले में जो मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है, उसका नाम स्वर्गीय जगरनाथ महतो के नाम पर होगा. उन्होंने कहा कि नावाडीह और चंद्रपुरा इलाके में विद्यालय पॉलिटेक्निक सहित अन्य कई योजनाओं का उद्घाटन किया है, जो स्वर्गीय जगरनाथ महतो का सपना था. 

यह भी पढ़ें- कविगुरु का गिरिडीह से था पुराना रिश्ता, पसंद था खास कुएं का पानी

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

जिसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मणिपुर की स्थिति क्या है. वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. देश में कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश और राज्य तब आगे बढ़ेगा, जब हमारा गांव मजबूत होगा क्योंकि राज्य से देश और गांव से राज्य मजबूत हो सकता है.

HIGHLIGHTS

  • बोकारो दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन
  • चंद्रपुरा की जनता को दी बड़ी सौगात
  • मंच से सीएम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren jharkhand politics jharkhand latest news jharkhand local news cm soren bokaro news
Advertisment
Advertisment
Advertisment