चाईबासा में कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्र में सूबे के सीएम हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और 10,200 से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर वितरित किया. इससे पहले चाईबासा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन को जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. चाईबासा में मुख्यमंत्री कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'चाईबासा में कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल हुआ. आज 10,200 से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया जा रहा है. इस अवसर पर आप सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएँ और जोहार.'
सीएम ने आगे कहा कि आज के रोजगार मेले में युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया. इसमें 9, 500 बच्चे यहां के आदिवासी- मूलवासी हैं. और उनमें से 80% बच्चे आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के हैं. इन सभी का नियोजन यहां की विभिन्न उपक्रमों में किया जा रहा है. सीएम ने आगे कहा कि मेरे जेहन में बारबार आता रहा कि यहां के स्थानीय हुनरमंद युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए. इसके लिए कानून बनाया गया. ताकि यहां कार्यरत निजी उपक्रमों में 75% स्थानीय को जगह मिले.
ये भी पढ़ें-Jharkhand News: इन इलाकों की हालत आज भी बेहद खराब, सुध लेने वाला भी कोई नहीं
अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चाईबासा में कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल हुआ. आज 10,200 से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया जा रहा है. इस अवसर पर आप सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएँ और जोहार. सीएम ने आगे कहा कि आज के रोजगार मेले में युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया. इसमें 9, 500 बच्चे यहां के आदिवासी- मूलवासी हैं. और उनमें से 80% बच्चे आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के हैं. इन सभी का नियोजन यहां की विभिन्न उपक्रमों में किया जा रहा है. सीएम ने आगे कहा कि मेरे जेहन में बारबार आता रहा कि यहां के स्थानीय हुनरमंद युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए. इसके लिए कानून बनाया गया. ताकि यहां कार्यरत निजी उपक्रमों में 75% स्थानीय को जगह मिले.
कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम में पहूंचे राज्य का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नें जहा रोजगार का ऑफर लेटर वितरण किया वहीं केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए तंज कसते हुए कहा कि राज्य का विकास में बाधा डाल रहें है. अदिवासी बोका नहीं है हमने तो राज्य भी लड़ कर लिया है और अब अपना अधिकार भी लड़ कर लेगे. उन्होंने कहा की मैं कोलहान की धरती पर अज पहली बार नहीं अया हूं कई बार अया हूं लाखों करोड़ो रूपये कि परिसंपती वितरण किया हूं करोड़ो अरबों रूपये का योजनाओं का भी शिलान्यास किया हूं.यह भी कहा गया कि कुछ ऐसी व्यवस्था है जिसके तहत सरकार शत प्रतिशत यहा के लोगो रोजगार के अवसर प्रदान करेगी.
सीएम ने कहा कि इस देश मे 750 से अधिक आदिम जनजाति के लोग रहते है. बिरसा प्रशिक्षण के तहत भी आप प्रशिक्षण ले सकते है.क्लव्य प्रशिक्षण की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा कीगई है. विभिन्न तरीके की योजना हम आपके लिए ले रहे है.आज से पहले सिर्फ सत्ता पाने की षड्यंत्र होती रही. आज आप अपने पैर पर खड़े हो रहे इस बात की खुसी है. आज हमारे यहां से 50 बच्चे विदेश में पढ़ रहे है जिसका खर्च सरकार वहन कर रही है.
सीएम ने आगे कहा कि बहुत मजबूती के साथ आपको अपने परिवार को मजबूत करना है. फिर इस मैदान में आएंगे और ऐसा खम्भा गाड़ कर जाएंगे जिसे विपक्ष कभी हिला नही पायेगा.हमारा आदिवासी समाज इतना सहज और सरल है कि उनके षड्यंत्र को समझ नही पाता है. आपके लक्ष्य को पूरा कराने में सरकार मदद करेगी. आपका यही भाई दुसरे राज्यो से हवाई जहाज से लाने का कार्य किया. अचानक देश को लॉक डाउन कर दिया. ये लोग आदिवासी को बोका समझते है. आदिवासी महोत्सव हमने इतना ऐतिहासिक बनाया.
सीएम ने आगे कहा कि हमने आह्वान भी किया कि पूरे देश के आदिवासी को एक होना पड़ेगा .इसी लिए हमने सरना कोड की मांग रखी है. हमे बाजार से महंगे दाम में अनाज खरीद कर लोगो को देना पड़ रहा है. महंगाई आसमान छू रही है,झारखंड सरकार ऐसी नही है. आज स्थिति ऐसी हो गयी है कि गरीब और गरीब होता चला जा रहा है अमीर और अमीर होता चला जा रहा है. आज जिस अंग्रेज के साथ हमलोग लडे है उनके स्कूल में हमारे बच्चे पढ़ने जा रहे है. आपलोग के स्वास्थ्य सेवा को लेकर पंचायत पंचायत में दवा दुकान खोलने जा रहे है. पुराना पाप हमलोग पिछली सरकार का धो रहे है. 1लाख 36 हजार करोड़ रुपये हमारा केंद्र के पास बकाया है. 36 करोड़ रुपये भी नही दिए. शिधु कान्हू क्लब के तहत आप खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते है. इस राज्य के सारे सहायक पुलिस कर्मी को 2 साल का विस्तार प्रदान करता हूं.
इस मौके पर विधायक दीपक बिरूवा नें कहा 20 साल बाद हेत सोरेन की सरकार 75%स्थानिय युवकों को रोजगार निजी क्षेत्र में देने का काम किया है. इसके लिए धन्यवाद के पात्र है मुख्यमंत्री. बन्ना गुप्ता स्वास्थय मंत्री नें कहा की प्रमंडलीय रोजगार मेला में इस राज्य को.केंद्र सरकार हमारे सरकार के पैरों पर बेड़ी लगाने का काम करती है.झारखंड के लोगों नें लड़ने वाली है डरने वाले नहीं.ईडी और सीबीआई से डरने वाले नहीं है 75% प्रतिशत काम देने का काम किया है तो वो हमेंत सोरेन करेगें.
सांसद गीता कोड़ा ने कहा अज जहां बेरोजगारी चरम पर है वैसे स्थिति में हेमंत सोरेन सरकार नें रोजगार देने का काम किया है उसके लिए धन्वाद के पात्र है.खदानें चालू करें ताकी स्थानिय बच्चों को रोजगार मिलेगी. मंत्री अलमगीर अलम, मंत्री जोबा माझी, मंत्री सक्तानंद भोक्ता, मंत्री चंपाई सोरेन, विधायक सोनाराम सिंकु, सुखराम उरांव, संजीव सरदार, निरल पुरती आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. रोजगार मेला में शामिल हुए हजारों युवाओं के बीच ऑफर लेटर का वितरण किया गया.
HIGHLIGHTS
- CM हेमंत सोरेन ने रोजगार मेले में की शिरकत
- युवाओं को वितरित किया ऑफर लेटर
- चाईबासा के कोल्हान प्रखंड में रोजगार मेले का किया गया था आयोजन
- सीएम हेमंत सोरेन ने विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र पर बोला हमला
Source : News State Bihar Jharkhand