रांची में टाटा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बनकर तैयार है. आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. राजधानी के कांके में यह अस्पताल तैयार हुआ है. इस हॉस्पिटल में ओपीडी के साथ फिलहाल 82 बेड की सुविधा होगी. इस अस्पताल का शिलान्यास रतन टाटा और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 नवंबर 2018 को किया था. इस अस्पताल में अक्टूबर 2022 से ही ओपीडी आरंभ हो गया था. यहां कैंसर के सभी टेस्ट और इलाज समेत रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी समेत अन्य सुविधा है. इस अस्पताल के आने से झारखंड को कैंसर से लड़ने में और आसानी होगी. कैंसर के बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर या दूसरे राज्यों का रुख करने वाले रांची के लोगों इस अस्पताल से बड़ी राहत मिलेगी. वर्तमान में झारखंड में कैंसर रोगियों का इलाज रिम्स में होता है.
रांची को कैंसर अस्पताल की सौगात
- कांके में बनकर तैयार हुआ टाटा कैंसर अस्पताल
- 400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ अस्पताल
- टाटा कैंसर अस्पताल में OPD के साथ कुल 82 बेड
- अस्पताल में स्थानीय लोगों के लिए 50% बेड आरक्षित
- अस्पताल में 14 ऑपरेशन थिएटर और 28 ICU बेड
- 10 अक्टूबर 2018 को हुआ था अस्पताल का शिलान्यास
- तत्कालीन सीएम रघुवर दास और रतन टाटा ने किया था शिलान्यास
- अक्टूबर 2022 से ही टाटा कैंसर अस्पताल में शुरू हुआ था OPD
- कैंसर टेस्ट और इलाज समेत रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी की सुविधा
- 12 मई के बाद अस्पताल में शुरू होगी इनडोर कैंसर पेशेंट की इलाज
- जमशेदपुर या दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर रांची वालों को मिलेगी राहत
- मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर के तौर विकसित होगा टाटा कैंसर अस्पताल
HIGHLIGHTS
- टाटा कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे उद्घाटन
- 400 करोड़ की लागत से बना कैंसर अस्पताल
- कांके में बनकर तैयार हुआ टाटा कैंसर हॉस्पिटल
- 10 अक्टूबर 2018 को हुआ था अस्पताल का शिलान्यास
- अस्पताल में 14 ऑपरेशन थिएटर और 28 ICU बेड
-
Source : News State Bihar Jharkhand