झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर पंकज मिश्रा की तबियत बिगड़ने को लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'साहिबगंज महाघोटाला माममले में ईडी केश में जेल में बंद पंकज मिश्रा( मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि) के बारे में उनके क़रीबियों ने जानकारी दी है कि पंकज की तबीयत ज़्यादा ही ख़राब है और उन्हें जो उचित इलाज मिलना चाहिए उसका अभाव दिख रहा है. ओवर डोज़ पेन कीलर ले लेने के चलते कुछ दिनों पहले उनकी परेशानी काफ़ी बढ़ गई थी.'
बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, 'किसी की भी जान बचाना सबसे ज़रूरी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ईडी से अनुरोध है कि पंकज को राज्य से बाहर किसी बड़े चिकित्सा संस्थान में ले जाकर जो भी ज़रूरी हो, बेहतर इलाज मुहैया कराने का इंतज़ाम करें.' उन्होंने आगे लिखा, 'हेमंत जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि आज पंकज उन्हीं के कहे मुताबिक़ ग़लत करने की सजा भुगत रहा है. ईश्वर न करे लेकिन अगर समुचित इलाज के अभाव में पंकज मिश्रा को कुछ भी हुआ तो हेमंत जी को भगवान भी माफ़ नहीं करेंगे.'
बताते चलें कि ईडी ने अवैध खनन के माध्यम से मनी लांड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश के पचास से भी ज्यादा ठिकानों पर छापामारी की थी. पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के बैंक खातों में जमा 36 करोड़ से अधिक की राशि जब्त की गई थी. प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान उसके रांची के अरगोड़ा स्थित आवास से दो एके-47 और 60 गोलियां बरामद की गई थीं. इसके अलावा कई अवैध संपत्तियों व कोयला कारोबार से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे. ईडी की टीम ने पत्थर व्यवसायी बच्चू यादव का पानी जहाज भी जब्त कर लिया था.
HIGHLIGHTS
- पंकज मिश्रा की हालत जेल में बिगड़ी
- बाबूलाल मरांडी ने ट्वीटर पर साझा की जानकारी
- सीएम हेमंत सोरेन और ईडी से अच्छा इलाज कराने की मांगी की
Source : News State Bihar Jharkhand