Jharkhand Big News: CM सोरेन ने दिया 981 करोड़ की सौगात, 26-31 दिसंबर तक स्कूल बंद

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए देशभर में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. वहीं, झारखंड में भी चुनाव को देखते हुए सीएम सोरेन जोरशोर से लगे हुए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
JHARKHAND BREAKING

CM सोरेन ने दिया 981 करोड़ की सौगात( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए देशभर में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. वहीं, झारखंड में भी चुनाव को देखते हुए सीएम सोरेन जोरशोर से लगे हुए हैं. वहीं, आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीएम सोरेन शुक्रवार को धनबाद पहुंचे. जहां उन्होंने जनता से सीधे संवाद किया और 981 करोड़ रुपये की सौगात दी. धनबाद के बलियापुर में एयरपोर्ट बनाने को लेकर सीएम शिलान्यास करने पहुंचे थे. बलियारपुर में हवाई पट्टी पर हेलीपैड बनाया गया है और हवाई पट्टी मैदान में सीएम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बलियापुर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 408.39 करोड़ रुपये से अधिक की 71 योजनाओं का उद्घाटन और 122 करोड़ रुपये से अधिक की 135 योजनाओं का शिलान्यास किया. 

981 करोड़ रुपये की दी सौगात

इसके साथ ही सीएम ने 376497 लाभुकों के बीच 418 करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की सरकार गांव से चलेगी, ये ना दिल्ली से चलेगी और ना ही रांची से. इसके साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार योजना का लाभ मिल रहा है और इसका आंकलन करने मैं खुद हर जगह पहुंच रहा हूं. 

यह भी पढ़ें- Schools Closed: शीतलहर से बिगड़े हालात, इस राज्य में 31 दिसंबर तक स्कूल बंद

वहीं, झारखंड में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए हेमंत सरकार ने आगामी 26 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा 9वीं तक के क्लासेस बंद रहेंगे. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राज्यभर में ठंड का कहर देखा जा रहा है, जिससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. पारा के लगातार नीचे गिरने की वजह से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रदेश में आमजनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो चुका है. सुबह घर से बाहर निकलने से लेकर शाम में घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. काम के लिए लोग बहुत मुश्किल से कड़कड़ाती ठंड में हिम्मत कर बाहर निकल रहे हैं. ठंड के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कक्षा नर्सरी से लेकर 9वीं तक के स्कूल को बंद कर दिया है. हालांकि परीक्षाओं को देखते हुए 10वीं-12वीं की कक्षाओं को संचालित किया जाएगा. 

4 डिग्री पहुंचा तापमान

झारखंड में बुधवार का न्यूनतम तामपान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रांची के कांके का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2-4 दिन में तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, अगले कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. 

HIGHLIGHTS

  • धनबाद पहुंचे सीएम सोरेन
  • 981 करोड़ रुपये की दी सौगात
  • 26-31 दिसंबर तक स्कूल बंद

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren hindi news update Hemant Soren jharkhand latest news cm soren jharkhand big breaking news
Advertisment
Advertisment
Advertisment