CM सोरेन ने प्रदेश वासियों को दी सौगात, एंबुलेंस से लेकर ब्लड की समस्या हुई दूर

झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक साथ 206 एम्बुलेंस का उद्घाटन, 38 दंत चिकित्सक की नियुक्ति, रीजनल ब्लड ट्रांसमिशन सेंटर, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना का मोबाइल एप्प का लोकार्पण किया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
soren pic

CM सोरेन ने प्रदेश वासियों को दी सौगात( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक साथ 206 एम्बुलेंस का उद्घाटन, 38 दंत चिकित्सक की नियुक्ति, रीजनल ब्लड ट्रांसमिशन सेंटर, ममता वाहन, आयुष्मान मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना का मोबाइल एप्प का लोकार्पण किया है. एक साथ 206 एम्बुलेंस, ब्लड स्टोरेज सेंटर के उद्घाटन से राज्य वासियों को एक बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही आयुष्मान भारत के तहत बेहतर कार्य करने वाले 84 डॉक्टर और 15 अस्पताल को उत्कृष्ट का प्रमाण पत्र दिया गया. अब एम्बुलेंस विभिन्न प्रखंड के अस्पताल को दी जाएगी, जिससे वहां एम्बुलेंस के वजह से किसी मरीज की जान ना जाए.

यह भी पढ़ें- ग्रामीणों ने पीट-पीटकर महिला को उतारा मौत के घाट, फिर कर दिया जान का सौदा

एक साथ 206 एम्बुलेंस का उद्घाटन

इस मौके पर स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक राजेश कच्छप, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दाडेल,  समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद और देवघर अस्पताल में ब्लड स्टोरेज केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान CM ने दोनों जिलों के सिविल सर्जन से ऑनलाइन बात कर उन्हे जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. 

स्वास्थ्य सुविधाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं

इस दौरान CM ने कड़े तेवर में देवघर जिले के CS को चेतावनी दिया कि स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बरसात का मौसम है, ऐसे में सभी अस्पतालों में सांप काटने की पूरी दवा मौजूद रखने की हिदायत ही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी जगह से ऐसी खबर आई कि सांप काटने की दवा अस्पताल में नहीं मिली, जिससे किसी की जान चली गई. ऐसे में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जन-जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आखिर कैसे जन-जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दें. इसपर हमारी सरकार काम कर रही है. कोरोना को किसी ने कभी नहीं देखा था, लेकिन जब कोरोना ने पांव पसारा तो कोई भी जगह इससे बचा नहीं, कोरोना को याद करने से भी डर लगता है. कोई भी आपदा महामारी आती है, तो उससे बचाव के लिए दवा बनाने में सालों साल लग जाते हैं, लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले हमारे देश के कर्मियों ने 4 माह से भी कम समय में इससे बचने के लिए इलाज खोज लिया, जिससे पूरी दुनिया सुरक्षित बच सकी.

बड़े अस्पतालों जैसी सुविधा गांव के हॉस्पीटल में

सीएम हेमंत ने कहा कि स्वास्थ्य की जरूरत अमीर से लेकर गरीब तबके के लोगों को एक जैसी सुविधा मिले यह सोच हमारी सरकार रख रही है. जैसी सुविधा बड़े शहर के अस्पताल में है, वैसे ही गांव के अस्पताल में सुविधा देने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा कि अभी भी इस राज्य के लिए चुनौती खत्म नहीं हुई है,एक चुनौती खत्म होती है तो दूसरी आती है. लेकिन हमें उससे लड़ते रहना है. 

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गिनाई उपलब्धियां

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब कोविड जैसे हालात का सामना कर रहे थे, तब हमारे पास कुछ नहीं था. उस परिस्थिति को अपना हथियार बना कर RT PCR lab स्थापित किया, 6 हजार से अधिक ऑक्सिन युक्त बेड का निर्माण किया. 122 PSA प्लांट का निर्माण किया गया. हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार नहीं है. इसके बावजूद हम विपरीत परिस्थिति को अपना ताकत बना कर आगे बढ़ रहे हैं. इस सरकार के काम को देख कर कई बार सरकार को तोड़ने की कोशिश की गई, जब विकास होता है. तब यहां की सरकार को तोड़ने की कोशिश शुरू हो जाती है, लेकिन हम सभी परिस्थिति में सभी लोगों की दुआ को ताकत बना कर आगे बढ़ रहे हैं. अब एम्बुलेंस जनता की सेवा में सौंपने का काम किया गया है. साथ ही 38 दंत चिकित्सक को नियुक्ति पत्र दिया गया है, जिससे राज्य के लोगों के दंत समस्या का भी निदान सरकारी अस्पताल में हो सके.

HIGHLIGHTS

  • CM सोरेन ने प्रदेश वासियों को दी सौगात
  • एंबुलेंस से लेकर ब्लड की समस्या हुई दूर
  • बड़े अस्पतालों जैसी सुविधा गांव के हॉस्पीटल में

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Hemant Soren jharkhand latest news jharkhand local news cm soren
Advertisment
Advertisment
Advertisment