Advertisment

CM सोरेन ने किया खिलाड़ियों का सम्मान, 5 करोड़ की राशि का वितरण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को प्रदेश के 270 से ज्यादा खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hemant soren pic

CM सोरेन ने किया खिलाड़ियों का सम्मान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को प्रदेश के 270 से ज्यादा खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित किया. दरअसल, खेल-कूद व युवा कार्य निदेशालय की ओर से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्सेक्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खेलगांव में आयोजित समारोह में 21 खेलों के 222 खिलाड़ियों और 15 खेलों के 52 कोच भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने सभी के बीच करीब 5 करोड़ की पुरस्कार राशि का वितरण कर सभी खिलाड़ियों व कोचों का मनोबल बढ़ाया. ये सभी वो खिलाड़ी थे, जिन्होंने कॉमनवेल्थ या दूसरी प्रतियोगिताओं में मेडल जीता था. इस दौरान कार्यक्रम में खेल मंत्री हफिजुल असांरी और राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- साहिबगंज में नहीं थम रहा अवैध खनन का खेल, वायरल हुआ माफियाओं का ऑडियो क्लिप

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने इसे संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के बिना देश का विकास होना असंभव है. सीएम ने साथ ही यह भी कहा कि राज्य के विकास के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाया जाए, इसकी झारखंड सरकार लगातार कोशिश कर रही है. हर पंचायत से खेल प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं. सीएम ने साथ ही पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये काम पहले भी हो सकता था, लेकिन पिछले 22 सालों से अब तक किसी ने खेल खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोचा.

इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मान

रूपा रानी तिर्की 47 लाख
लवली चौबे 47 लाख
चंदन कुमार सिंह 28 लाख
सुनील बहादुर 28 लाख
दिनेश कुमार 28 लाख
अनामिका लकड़ा 3 लाख
अमन मुंडा 1 लाख

इन कोचों को सम्मान

मधुकांत पाठक 10 लाख
प्रतिमा बरवा 5 लाख
आशु भाटिया 1 लाख
महेंद्र करमाली 1 लाख
पूर्णिमा महतो 2 लाख 20 हजार

HIGHLIGHTS

  • CM सोरेन ने किया खिलाड़ियों का सम्मान
  • 5 करोड़ की राशि का वितरण
  • सीएम ने कोचों को भी दिया पुरस्कार राशि
  • खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश- सीएम

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Hemant Soren jharkhand latest news cm soren CM Soren honored the players jharkhand sports players
Advertisment
Advertisment