Twitter पर छात्र ने पढ़ाई के लिए मांगी मदद, CM हेमंत सोरेन बोले-'ब्रफिक्र होकर पढ़ो, गरीबी से हम निबट लेंगे'

सीएम हेमंत सोरेन ने अंकित की ट्वीट का संज्ञान लेते हुए तुरंत डीसी बोकारो को अंकित की पढ़ाई लिखाई और उनके परिवार की हालात को सुधारने का निर्देश दिया साथ ही सरकार योजनाओं से लाभान्वित करने का भी निर्देश दिया.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
ankit

सीएम हेमंत सोरेन ने अंकित की तत्काल मदद की( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. ताजा मामले में बोकारो के रहनेवाले अंकित नाम के छात्र ने सीएम को संबोधित करते हुए एक पत्र ट्वीट कर अपनी पढ़ाई में गरीबी बाधा बनने की जानकारी दी. सीएम हेमंत सोरेन ने अंकित की ट्वीट का संज्ञान लेते हुए तुरंत डीसी बोकारो को अंकित की पढ़ाई लिखाई और उनके परिवार की हालात को सुधारने का निर्देश दिया साथ ही सरकार योजनाओं से लाभान्वित करने का भी निर्देश दिया.

Image

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर डीसी बोकारो को निर्देश दिया कि, 'बोकारो डीसी कृपया उक्त मामले की जांच कर अंकित बेटे को पढ़ाई हेतु हरसंभव सरकारी सहायता पहुंचाते हुए सूचित करें. साथ ही अंकित के परिवार को जरूरी सभी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करें. पढ़ाई में गरीबी बाधा न बने इसके लिए सरकार हर स्तर पर कई योजनाएं लेकर आयी है.'

सीएम के ट्वीट के बाद हरकत में आए बोकारे के डीसी ने ना सिर्फ अंकित व उसके परिजनों से मुलाकात की बल्कि जो कार्रवाई की है उसके बारे में भी सीएम हेमंत सोरेन को अवगत कराते हुए ट्वीट किया.

Image

डीसी बोकारो ने ट्वीट किया, 'अंकित कुमार एवं उनकी माता जी श्रीमती बिराजू देवी से आज कार्यालय में मिला. उनकी समस्याओं को सुना. तत्काल बीडीओ को डा. भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति का आदेश दिया. कोचिंग संस्थान में नामांकन,आवासन,पुस्तक/नोटबुक आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा जल्द सुनिश्चित कराने, परिवार को जीविकोपार्जन में सहयोग को ले सीएमईजीपी/जेएसएलपीएस योजना के तहत क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराने,अंकित के छोटी बहन पिंकी को 11 वी. में केजीबीवी गोमिया में नामांकन एवं पिता श्री अशोक प्रजापति को संपूर्ण चिकित्सीय जांच के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया.'

HIGHLIGHTS

  • बोकारो के छात्र अंकित ने ट्वीटर पर की थी फरियाद
  • पढ़ाई में गरीबी बन रही थी बाधा, सीएम ने किया दूर
  • सीएम के निर्देश पर डीसी बोकारो हरकत में आए
  • छात्र व उसके परिवार को सरकारी योजनाओं से किया अच्छादित

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren bokaro news CM Hemant Soren Helped Student DC Bokaro Bokaro Hindi News
Advertisment
Advertisment
Advertisment