झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. ताजा मामले में बोकारो के रहनेवाले अंकित नाम के छात्र ने सीएम को संबोधित करते हुए एक पत्र ट्वीट कर अपनी पढ़ाई में गरीबी बाधा बनने की जानकारी दी. सीएम हेमंत सोरेन ने अंकित की ट्वीट का संज्ञान लेते हुए तुरंत डीसी बोकारो को अंकित की पढ़ाई लिखाई और उनके परिवार की हालात को सुधारने का निर्देश दिया साथ ही सरकार योजनाओं से लाभान्वित करने का भी निर्देश दिया.
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर डीसी बोकारो को निर्देश दिया कि, 'बोकारो डीसी कृपया उक्त मामले की जांच कर अंकित बेटे को पढ़ाई हेतु हरसंभव सरकारी सहायता पहुंचाते हुए सूचित करें. साथ ही अंकित के परिवार को जरूरी सभी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करें. पढ़ाई में गरीबी बाधा न बने इसके लिए सरकार हर स्तर पर कई योजनाएं लेकर आयी है.'
.@BokaroDc कृपया उक्त मामले की जांच कर अंकित बेटे को पढ़ाई हेतु हरसंभव सरकारी सहायता पहुंचाते हुए सूचित करें। साथ ही अंकित के परिवार को जरूरी सभी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करें।
पढ़ाई में गरीबी बाधा न बने इसके लिए सरकार हर स्तर पर कई योजनाएं लेकर आयी है।@Jagarnathji_mla https://t.co/u2gCBB383a— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 31, 2023
सीएम के ट्वीट के बाद हरकत में आए बोकारे के डीसी ने ना सिर्फ अंकित व उसके परिजनों से मुलाकात की बल्कि जो कार्रवाई की है उसके बारे में भी सीएम हेमंत सोरेन को अवगत कराते हुए ट्वीट किया.
डीसी बोकारो ने ट्वीट किया, 'अंकित कुमार एवं उनकी माता जी श्रीमती बिराजू देवी से आज कार्यालय में मिला. उनकी समस्याओं को सुना. तत्काल बीडीओ को डा. भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति का आदेश दिया. कोचिंग संस्थान में नामांकन,आवासन,पुस्तक/नोटबुक आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा जल्द सुनिश्चित कराने, परिवार को जीविकोपार्जन में सहयोग को ले सीएमईजीपी/जेएसएलपीएस योजना के तहत क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराने,अंकित के छोटी बहन पिंकी को 11 वी. में केजीबीवी गोमिया में नामांकन एवं पिता श्री अशोक प्रजापति को संपूर्ण चिकित्सीय जांच के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया.'
परिवार को जीविकोपार्जन में सहयोग को ले सीएमईजीपी/जेएसएलपीएस योजना के तहत क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराने,अंकित के छोटी बहन पिंकी को 11 वी. में केजीबीवी गोमिया में नामांकन एवं पिता श्री अशोक प्रजापति को संपूर्ण चिकित्सीय जांच के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। @JharkhandCMO pic.twitter.com/sJNnSNvshM
— DCBokaro (@BokaroDc) April 1, 2023
HIGHLIGHTS
- बोकारो के छात्र अंकित ने ट्वीटर पर की थी फरियाद
- पढ़ाई में गरीबी बन रही थी बाधा, सीएम ने किया दूर
- सीएम के निर्देश पर डीसी बोकारो हरकत में आए
- छात्र व उसके परिवार को सरकारी योजनाओं से किया अच्छादित
Source : News State Bihar Jharkhand