सीएम हेमंत सोरेन ने सदन के राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा किया. चर्चा करते हुए सोरेन ने कहा कि झारखंड आदिवासी पिछड़ा और दलित राज्य है. यहां के लोगों को न्यूनतम मान सम्मान भी नहीं मिल पाता और इसी प्रयास के साथ सरकार आगे बढ़ रही है कि यहां के लोगों को मान सम्मान मिले. हमारी सभी योजनाएं सभी लोगों के हितों को ध्यान ने रख कर बनाई जा रही है. राज्यपाल ने जो अभिभाषण पढ़ा ये कोई नई परंपरा नहीं है. लोकतांत्रिक तरीके से सदन की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाता है. पॉजिटिव सोच के साथ सरकार को चलाने की हमारी कोशिश है. इसलिए पूर्व की नाकामी को हमने राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल नहीं किया. इस राज्य में सबसे अधिक सत्ता का सुख विपक्ष के लोगों ने ही भोगा है. अब उनको विपक्ष की असली ट्रेनिंग मिल रही है, कैसे आचरण करें, कैसे मुद्दे को सामने रखें.
यह भी पढ़ें- लोन लेकर पिता कर रहा था बेटी की शादी, घर आया एक नोटिस, मच गया बवाल
विपक्ष के लोग समूह में आते हैं
विपक्ष जिस तरीके से सरकार को कोस रही है. कभी कानून व्यवस्था की बात, कभी व्यक्तिगत कटाक्ष की बात, घूसखोरी, ये सब एक दिन की बात नहीं. पूरी व्यवस्था को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी विपक्ष के लोगों पर हैं, जिन्होंने खाद पानी डाला था, जिनके समय में फला फूला. इस व्यवस्था को पटरी पर लाना भर प्राथमिकता नहीं, उसकी साफ सफाई करना भी हमारी जिम्मेवारी है. विपक्ष के लोग ऐसे समूह से आते हैं, जिनके पास असीम शक्तियां है. हर चीज से परिपूर्ण हैं. ये उस समुदाय के लोग हैं, जो गुजरात, महाराष्ट्र को चलाते हैं. आखिर वो राज्य आगे कैसे चला गया और झारखंड पीछे छूट गया.
झारखंड को चारागाह समझते रहे
सिर्फ झारखंड को चारागाह समझते रहे. इनके लोग सुप्रीम कोर्ट से लेकर चौक चौराहे तक मौजूद हैं. इस राज्य को विपक्ष के लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से चारागाह और लूटखंड बनाया. हमारा राज्य पिछड़ा राज्य होने के कारण कई मुसीबतों से जूझ रहा है. जी एस टी कानून के लागू होने से सबसे ज्यादा नुकसान झारखंड जैसे राज्यों को है. आपने तो यहां 1985 की नीति बना का मिठाई बांटा, हाथी उड़ाने के चक्कर में जमीन की दलाली की. उनकी सरकारों नेता कहा था यहां के युवा नौकरी के योग्य नहीं हैं. ये झारखंडियों की स्कूलों को बंद कर देते हैं. पहचान को समाप्त करने का षड्यंत्र सीएनटी, एसपीटी में छेड़छाड़ किया.
मनरेगा घोटाला बीजेपी की सरकार के कार्यकाल का
सीएम ने कहा, पूजा सिंगल के बारे में भी बताता हूं. मनरेगा घोटाला बीजेपी की सरकार के कार्यकाल का है. माइंस घोटाला में एक भी चार्ज शीट नहीं होता है. यहां विपक्ष की तरफ से एक सदस्य बचे हैं, लंबोदर महतो जो दल से उधर हैं, दिल से इधर हैं. जिस खनन को लेकर बातें आ रही है, उनको ये पता नहीं. हमारी सरकार ने एसआईटी भी गठित कर दिया है. जो हाल है, वो दिन दूर नहीं जब भारत सबसे गरीब देश हो जाएगा. एलआईसी की स्थिति बदतर हो रही है. कौन बैंक कब डूबेगा पता नहीं. जिस तरीके से अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, देश का जहाज डूब रहा है. जहां इतने बड़े लेबल पर घोटाले हुए, वहां कोई जांच नहीं और ये लोग चले हैं अठन्नी चवन्नी ढूंढने.
जब से सरकार बनी है, तब से सरकार गिराने में लगे
हम लोगों से उनको क्या मिलेगा. ये लोग कानून व्यवस्था की बात करते हैं. हाल में यूपी में बुलडोजर ने एक परिवार की जान ले ली. यहां छोटी घटना घटी है, तो मानवाधिकार के दर्जनों लोगों को दिल्ली से रवाना कर दिया जाता है. जब से सरकार बनी है, तब से सरकार गिराने में लगे हैं. इनके मन में षड्यंत्र का जो पैमाना है, इतना अधिक है अंदाजा नहीं लगा सकते. इस राज्य में कई ऐसे जगह हैं, जहां अब तक सरकार की नजरें नहीं पहुंच पाई थी. हमारी सरकार और अधिकारी वहां तक पहुंच कर समस्या का समाधान कर रहे हैं. ये लोग हमारे काम को झूठ का पुलिंदा बोलते हैं, पर हमारी सरकार ने 20 लाख राशन कार्ड बांटे, छात्रवृत्ति की राशि को दो गुना तीन गुना बढ़ाया. हमारी सरकार जो कहती है, वो काम करती है.
HIGHLIGHTS
- सीएम सोरेन ने सदन से केंद्र सरकार पर किया हमला
- विपक्ष के लोग समूह में आते हैं
- सिर्फ झारखंड को चारागाह समझते रहे
- जब से सरकार बनी, उसे गिराने में लगे हैं
Source : News State Bihar Jharkhand