मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कृषि विभाग की समीक्षा की. इस बैठक में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के साथ ही विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में किसानों के हित पर चर्चा करते हुए. सुखाड़ के हालातों को लेकर बात हुई और कैसे इस मुसीबत से लड़ा जाए. इस पर भी चर्चा हुई. वहीं, बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य सरकार को तो कई क्षेत्र में विपरीत हालात देखने को मिलते हैं. आवास के क्षेत्र में भी राज्य में केंद्र से वही स्थिति है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में संघीय ढांचे की स्थिति कमजोर होती दिखाई दे रही है, तो वहीं समीक्षा बैठक के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि आज राज्य में सुखाड़ के हालात हैं.
सीएम ने की कृषि विभाग की समीक्षा
15 अगस्त तक राज्य सरकार वेट एंड वॉच की स्थिति में है. सुखाड़ को लेकर हालत पर नजर रखने का निर्देश सीएम ने दिया है. इसके साथ ही विभागीय खर्च का ब्यौरा भी सीएम ने दिया है. साथ ही विभाग को हाई अलर्ट रहने को कहा गया है.
समीक्षा बैठक में क्या?
बैठक में किसानों के हित पर चर्चा
झारखंड में इस साल भी सुखाड़ के हालात
कृषि विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश
सुखाड़ को लेकर हालात पर नजर रखने के निर्देश
15 अगस्त तक वेट एंड वॉच की स्थिति
मॉब लिंचिंग बिल लाने की तैयारी में हेमंत सरकार
हेमंत सरकार एक बार फिर मॉब लिंचिग से जुड़ा संशोधित बिल विधानसभा के मानसून सत्र में लाने की तैयारी में है. इस पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने निशाना साधते हुए पूछा कि एक तरफ सत्ताधारी दल के लोग मॉब लिंचिग विधेयक विधानसभा में लाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ यही लोग 5वीं अनुसूचि पर आघात करने का काम मॉब लिंचिंग विधेयक लाकर करना चाहते हैं. केंद्र जिस यूसीसी की बात कर रही है, तो यूसीसी को ठीक नहीं बता कर यही कांग्रेस और जेएमएम के लोग विरोध करने का काम कर रहे हैं. यहां की सरकार से कहना है कि इस सरकार के गठन के साथ ही आदिवासियों के साथ अपराधिक घटनाएं घटी है. राज्य सरकार अनर्गल कदम उठा कर यहां की जनता को गुमराह न करें.
HIGHLIGHTS
- बैठक में किसानों के हित पर चर्चा
- झारखंड में इस साल भी सुखाड़ के हालात
- कृषि विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश
Source : News State Bihar Jharkhand