13 मई को झारखंड में चौथे चरण के मतदान के साथ ही वोटिंग शुरू हो चुकी है. 20 मई को पांचवें चरण की वोटिंग होनी है. इससे पहले ईडी एक्शन में नजर आ रहा है. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार के नौकर जहांगीर आलम के घर ईडी ने छापेमारी की थी. इस रेड में करीब 35 करोड़ कैश बरामद किए. जिसके बाद 7 मई को ईडी ने पूछताछ के लिए संजीव कुमार और जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था. पहले दोनों को 6 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया था, लेकिन 13 मई को एक बार फिर से सुनवाई करते हुए रिमांड को 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया.
आलमगीर आलम ने सौंपा इस्तीफा- सूत्र
उधर, कांग्रेस नेता को 12 मई को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजकर 14 मई को अपने कार्यालय बुलाया था. आलमगीर आलम से 14 और 15 मई को ईडी ने पूछताछ की और फिर करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, आलमगीर आलम को 6 दिनों के रिमांड पर भेजा गया है. वहीं, सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि मंत्री ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफे को लेकर आमलगीर आलम किसी भी वक्त गर्वनर ऑफिस पहुंच सकते हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की कार्रवाई
आपको बता दें कि 15 मई को ईडी ने आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था. ईडी ने मंत्री से दो दिनों तक पूछताछ की थी. मंगलवार को ईडी ने उनसे पूछने के लिए 50 सवालों की लिस्ट बनाई थी. मंगलवार को ईडी ने आलमगीर आलम से करीब 9.30 घंटे और बुधवार को करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. जिसके बाद पूछताछ में सहयोग ना करने की वजह से कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि आलमगीर आलम 70 वर्षीय ग्रामीण विकास मंत्री हैं. फिलहाल, वह विधानसभा में पाकुड़ सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- आलमगीर आलम ने सौंपा इस्तीफा- सूत्र
- मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की कार्रवाई
- 5 मई को ईडी ने आलमगीर आलम को किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand