Jharkhand Politics: कांग्रेस के विधायक फिर फंसे, बीजेपी ने जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

कांग्रेस के एक और विधायक पर बड़ा आरोप लगा है. ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी की एक नेता ने ही लगाया है. कांग्रेस विधायक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
congress

बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

कांग्रेस के एक और विधायक पर बड़ा आरोप लगा है. ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी की एक नेता ने ही लगाया है. कांग्रेस विधायक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियापुर रोड में बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह के जमीन पर कन्वर्जन का काम करने पहुंचे बिल्डर रमन कुमार उर्फ रिंकू पाल को कांग्रेस झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह ने फोन पर जान मारने की धमकी दी है. जिसको लेकर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है. 

फोन कर जान से मारने की दी धमकी 

बिल्डर ने विदेशी नम्बर से भी कॉल कर धमकी देने का आरोप लगाया है. धमकी मिलने के बाद बिल्डर सरायढेला थाना बीजेपी नेत्री के साथ पहुंचे और मामले को लेकर बिल्डर ने कांग्रेस विधायक के देवर देवर हर्ष सिंह, अभिषेख सिंह, एकलव्य सिंह के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत दी है. बिल्डर ने बताया कि बीजेपी नेत्री के जमीन पर काम करने पहुंचे थे. इसी दौरान फोन पर हर्ष सिंह ने जान मारने की धमकी दी और फिर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कई बार किया गया. बिल्डर ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके साथ या परिवार के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार हर्ष सिंह और उसके परिवार के लोग होंगे.

यह भी पढ़ें : Jamshedpur: SP कार्यालय बना रणक्षेत्र, दो बहनों में सिर फोड़ा-फोड़ी

'सत्ता का दुरुपयोग कर रही है कांग्रेस' 

वहीं, बीजेपी नेत्री ने कहा उसकी जमीन पर बिल्डर काम करने गया तो हर्ष सिंह द्वारा जान मारने की धमकी देने लग गया. सत्ता का दुरुपयोग कर बिल्डर को जान मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने इस मामले में पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वो ऊपर तक शिकायत करेंगी.

रिपोर्ट - नीरज कुमार 

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस विधायक पर लगा बड़ा आरोप 
  • बिल्डर को फोन पर जान मारने की दी धमकी 
  • सत्ता का दुरुपयोग कर रही है कांग्रेस - बीजेपी नेत्री

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP congress Dhanbad news Dahanbad police dahanbad Crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment