कोडरमा में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जहां तिलैया थाना क्षेत्र के करमा में जेम्स पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का खेल चल रहा था. जिसमें गैर आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोग जमा हुए थे. जिसके बाद ग्रामीणों के विरोध करने पर वहां पुलिस पहुंच गई और 3 महिलाओं समेत 14 लोगों को पकड़कर थाने ले आई. गांव के ही मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से सूचना मिली थी कि जेम्स स्कूल में हिन्दू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में कन्वर्ट किया जा रहा. स्कूल पहुंचने पर देखा कि वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ग्रामीणों का करवाया जा रहा था धर्मांतरण
पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि यहां पूर्व में भी इस तरह की हरकत हो चुकी है. पहले भी इन लोगों को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था. तब इन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया गया था, लेकिन ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और एक बार फिर यहां धर्मांतरण का खेल चल रहा था. एएसपी प्रवीण पुष्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सुचना मिली थी कि जेम्स स्कूल में कुछ लोग जमा हो कर प्राथना कर रहें. जिसमें कुछ पादरी और कुछ ग्रामीण थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक धर्मांतरण की कोई पुस्टि नहीं हो पाई गई है, लेकिन मामले की जांच जारी है.
HIGHLIGHTS
- ग्रामीणों का करवाया जा रहा था धर्मांतरण
- जेम्स पब्लिक स्कूल में चल रहा था 'खेल'
- ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस मौके पर पहुंची
- 3 महिला समेत 14 लोगों को किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand