Advertisment

खूंटी में सखी मंडल की दीदी बना रही हैं तुलसी एवं लेमनग्रास युक्त सैनिटाइजर

कोरोनावायरस के बचाव के लिए एक ओर सरकार अपना पूरा प्रयास कर रही है वहीं खूंटी के सखी मंडल की दीदियां तुलसी एवं लेमनग्रास युक्त सैनिटाइजर बना रही हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि दीदीयों द्वारा भी लोगों को स्वस्थ रखने के लिए सेनिटाइजर का निर

author-image
Vineeta Mandal
New Update
covid 19

corona virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

कोरोनावायरस (Corona Virus) के बचाव के लिए एक ओर सरकार अपना पूरा प्रयास कर रही है वहीं खूंटी के सखी मंडल की दीदियां तुलसी एवं लेमनग्रास युक्त सैनिटाइजर बना रही हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि दीदीयों द्वारा भी लोगों को स्वस्थ रखने के लिए सेनिटाइजर का निर्माण किया जा रहा है. खूंटी जिले के सदर प्रखंड के पानी कड़ा ग्राम में स्थित अनीगड़ा ग्रामीण सेवा केंद्र में जिला प्रशासन खूंटी एवं जेएसएलपीएस की मदद से सखी मंडल की आठ दीदियों ने इस रचनात्मक सोच को धरातल पर उतारा है.

सखी मंडल की दीदियां राज्य के विभिन्न शहरों से सेंटर के लिए उपयोग किए जाने वाले सामानों की सूची का संग्रह करने के पश्चात निर्धारित मात्रा में सामग्रियों का निर्माण मिश्रण बनाकर उसकी पैकेजिंग व बिक्री कर रहीं है. खूंटी जिला में अब तक कुल 225 लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा चुका है जिसकी पैकेजिंग तुलसी एवं लेमन ग्रास वाले सेनिटाइजर के 100 मिली, 250 मिली और 500 मिली के अलग अलग प्रकार के बोतलों में की गई है. यहां उत्पादित सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा 72% है, ग्लिसरीन की मात्रा 13% डिस्टिल्ड पानी की मात्रा 13% व तुलसी अथवा लेमन ग्रास की मात्रा 2% है.

उन्होंने बताया कि आने वाले एक-दो दिनों में उत्पाद की मात्रा को बढ़ाकर 1000 लीटर करने का लक्ष्य रखा गया है. सखी मंडल की दीदियों द्वारा सैनिटाइजर को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सुबह 8:00 से 11:00 बजे के बीच विभिन्न स्थानों पर सड़क के किनारे स्टॉल लगाए जाने की योजना भी बनाई जा रही है. 

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus coronavirus Jharkhand Khunti sanitizer coronavirus covid19 Sakhi Mandals Medical Plants
Advertisment
Advertisment