देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अलर्ट जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आज इस पर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में सभी राज्यों और UT के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी बैठक में हिस्सा लेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बन्ना गुप्ता बैठक में शामिल होंगे. आपको बता दें कि झारखंड में कोरोना के 51 एक्टिव मामले हैं. वहीं, पटना में कल 16 कोरोना के मरीज पॉजिटिव मिले हैं. राजधानी पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 46 के पहुंच गई है. कल 4230 मरीजों के सैंपल की जांच की गई.
बिहार में 70 से ज्यादा एक्टिव केस
पूरे बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 70 से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (6 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना 5 हजार 335 मामले सामने आए थे.
खतरा अभी टला नहीं
आपको ये भी बता दें कि कोरोना कहीं गया नहीं है, उसका वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है. कोरोना के बढ़ते आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. पूरे देश और बिहार में भी कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. पिछले 10 दिनों में ही कोरोना की जांच और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. हाल ही में पटना में जो कोविड के नए मामले सामने आए थे, उसमें PMCH के एक डॉक्टर और गर्दनीबाग अस्पताल की एक नर्स भी शामिल थी.
बिहार में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले
तारीख जांच संक्रमित
25 मार्च 2500 05
26 मार्च 1594 01
27 मार्च 3447 02
28 मार्च 3552 07
29 मार्च 3450 03
30 मार्च 2854 06
31 मार्च 2641 04
01 अप्रैल 2481 09
02 अप्रैल 1568 02
03 अप्रैल 5224 07
04 अप्रैल 3693 20
05 अप्रैल 5 हजार से अधिक 18
06 अप्रैल 5 हजार से अधिक 16
HIGHLIGHTS
- खतरा अभी टला नहीं
- सावधान! फिर लौट रहा है कोरोना
- फिर लौट रही कोरोना महामारी
- कोरोना वायरस की पकड़ी रफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand