रामगढ़ उपचुनाव 2023: आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, 18 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. रामगढ़ कॉलेज में बने मतगणना स्थल में ये काउंटिंग होगी. जिसके लिए 3 तीन कक्ष बनाये गए हैं.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. रामगढ़ कॉलेज में बने मतगणना स्थल में ये काउंटिंग होगी. जिसके लिए 3 तीन कक्ष बनाये गए हैं. तीनों कक्षों में 40 टेबलों पर वोटों की काउंटिंग होगी. आपको बता दें कि 11 राउंड में मतगणना की जाएगी. वहीं, मतगणना को सफल बनाने के लिए डीसी माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडे ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. आज 18 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
40 टेबलों पर होगी मतों की गिनती
रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल में 40 टेबलों पर मतों की गिनती की जाएगी. कुल 150 कर्मियों को काउंटिंग के लिए नियुक्त किया गया है. एसपी पीयूष पांडे ने सबसे पहले मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट, अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को संयुक्त रूप ब्रीफ कर जरूरी जानकारियां दी है. डीसी ने मतगणना को लेकर जारी किए गए संयुक्त जिला आदेश को अच्छी तरह से पढ़ लेने को कहा है. वहीं, सभी प्रवेश द्वार पर बिना पहचान पत्र के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
वहीं, मतगणना को लेकर जमा होने वाले भीड़ को लेकर डीसी एवं एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का आदेश दिया है. थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने और सभी गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि इस उपचुनाव में कांग्रेस के बजरंग महतो और आजसू की सुनीता चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला है.
HIGHLIGHTS
आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना
11 राउंड में की जाएगी मतगणना
तीनों कक्षों में 40 टेबलों पर वोटों की होगी काउंटिंग