पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला साहिबगंज के तोफापुर की है. जहां दो लोग छिपकर खेत में देसी बम बना रहे थे. तब ही अचानक विस्फोट हो गया. जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो भारी मात्रा में देसी बम बनाने का सामान बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर ये सब कुछ लाया कहां से गया है और इनका मकसद क्या था.
खेत में छिपकर बना रहे थे बम
घायलों की पहचान अख्तारुल शेख और अब्दुल लतीफ के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति का हाथ और पैर पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. दोनों आरोपी फरक्का थाना क्षेत्र के तोफापुर गांव में ही एक खेत में छिपकर बम बना रहे थे. तभी अचानक विस्फोट हो गया. घटना देर रात की बताई जा रही है.
भारी मात्रा में विस्फोट का सामान कहां से आया !
मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात उन्हें धमाके की आवाज आई, जिसे सुनकर सभी खेत की ओर दौरे जब सभी वहां पहुंचे तो दोनों लहूलुहान स्थिति में पड़े हुए थे. घायलों को जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने बम बनाने का कच्चा माल भी बरामद किया है. अब ये जांच का विषय है कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोट का सामान कहां से लाया गया और इन सभी का आखिर मकसद क्या था. फिलहाल पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है जो घायलों के साथ मिलकर बम बना रहे थे.
HIGHLIGHTS
- कुछ लोग छिपकर खेत में बना रहे थे देसी बम
- दो लोग बुरी तरह हो गए घायल
- भारी मात्रा में देसी बम बनाने का सामान बरामद
Source : News State Bihar Jharkhand