झारखंड में बनने जा रहा है देश का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर, नितिन गडकरी ने किया शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जमशेदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड को बड़ी सौगात दी है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
nitin gadgari

देश का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जमशेदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड को बड़ी सौगात दी है. वहीं, जमशेदपुर के nh-33 स्थित काली मंदिर से लेकर बालिगुमा थक डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम सहित पूरे कोल्हान के 10 सड़क की भी आधारशिला रखी. उधर इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पश्चिम सिंहभूम के सांसद गीता कोरा मौजूद रहे. उधर एनएचआई के अधिकारी भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और इसके साथ ही कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, उस वक्त देश में सड़क की हालत बद से बदतर थी, लेकिन अब पूरे देश में सड़क की चाल बिछ गई है.

यह भी पढ़ें- 'खतियान आधारित नियोजन' की मांग कर रहे छात्रों पर दागे गए आंसू गैस के गोले

देश का सबसे बड़ा एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर

वहीं, नितिन गडकरी ने राजधानी रांची में कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की. उधर गडकरी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2024 के अंत तक झारखंड में 2 लाख करोड़ रुपये सड़क निर्माण पर खर्च किया जाएगा. साथ ही टाटा कंपनी से भी नितिन गडकरी ने आग्रह किया है कि इनके पास जो बेस्ट मटेरियल है, वह केंद्र सरकार को दें. सरकार झारखंड से बिहार तक सड़क को और सुंदर कर देगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत का सबसे बड़ा एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर के आधारशिला पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जमशेदपुर के लिए सौभाग्य की बात है, जहां झारखंड के जमशेदपुर में भारत का सबसे बड़ा एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का आधारशिला रखा गया. वही केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार के सहयोग करने पर सराहना की.

रांची से वाराणसी 3 घंटे में अब जा सकते हैं -नितिन गडकरी

मुंबई से पुणे अब आप 2 घंटे में सफर तय कर रहे हैं -नितिन गडकरी

दिल्ली से देहरादून अब फ्लाइट की जरूरत नही पड़ेगी -नितिन गडकरी

2024 तक भारत की लोजिस्टिक कॉस्ट 9 फीसदी तक हो जाएगी -नितिन गडकरी

लोजिस्टिक कॉस्ट कम होने से विदेशी व्यापार बढेगा -नितिन गडकरी

बेहतर सड़क मार्ग होने से प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी -नितिन गडकरी

किसान अब धान की भूसी से बिटूमीन बनाएंगे और भारत सरकार खरीदेगी -नितिन गडकरी

मैंने आजतक जो कहा है, उसे हर हाल में पूरा किया है -नितिन गडकरी

देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने प्रदूषण घटाने का काम किया है -नितिन गडकरी

NHAI के अधिकारियों को कचड़े को सड़क के निचे दबा रहे हैं -नितिन गडकरी

हाइड्रोजन वाली गाड़ियां भविष्य में चलेगी, कोयला आयात करने की जरूरत नही पड़ेगी-नितिन गडकरी

रांची में 535 करोड़ का एलिवेटेड रोड बनेगा -नितिन गडकरी

रांची और जमशेदपुर में डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनेगा -नितिन गडकरी

10.04 किलोमीटर लंबा डेकर

बता दें कि जमशेदपुर में बनने वाला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण आगामी दो सालों में होगा. इससे प्रदेशवासियों को झारखंड-ओडिशा-बंगाल की लाइफ लाइन एनएच 33 में लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. 

HIGHLIGHTS

  • देश का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर
  • नितिन गडकरी ने किया शिलान्यास
  • जमशेदपुर को गडकरी ने दिया तोहफा

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitin Gadkari hindi news update jharkhand latest news Jamshedpur News Jharkhand local news in Hindi Country first double decker elevated corridor
Advertisment
Advertisment
Advertisment