झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से आईएएस छवि रंजन समेत उन तमाम लोगों के बहाने हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला है जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. बाबू लालू मरांडी ने राज्य में सामने आए करप्शन के मामलों को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर करारा तंज कसा है. उन्होंने फिल्म 'दि केरला स्टोरी' की जगह 'द झारखंड स्टोरी' लिखते हुए ट्वीट किया, '“द झारखंड स्टोरी” का कवर पोस्टर - “CORRUPTION के किरदार” ये कवर पोस्टर किरदारों की बस एक झांकी है…इंतज़ार कीजिए…बाक़ी किरदारों के नाम आने बाक़ी है…' बाबूलाल मरांडी ने एक पोस्टर भी मैसेज के साथ शेयर किया है. पोस्टर में बैकग्राइंड में ईडी नोटों से लिखी गई है जबकि सबसे ऊपर नाम आईएएस छवि रंजन का लिखा गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी,
आज से एक साल पहले ही मैनें आपको झारखंड के उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा साजिश के तहत मनचाहे छत्तीसगढ़ी कंपनियों को टेंडर दिलाने से होने वाले राजस्व नुकसान के संबंध में आगाह किया था, लेकिन आप सबकुछ जानते हुए भी धृतराष्ट्र की भांति चुप रहे।… pic.twitter.com/Yv72SCeQmR
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 8, 2023
आईएएस छवि रंजन के बाद पोस्टर में सोरेन परिवार का नाम लिखा गया है. उसके बाद विरेंद्र राम, पावर ब्रोकर, दाहू यादव, प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल, विशाल चौधरी, पूजा सिंघल और पंकज मिश्रा का नाम लिखा गया है. इतना ही नहीं सभी के नाम से एक-एक अक्षर लिए गए हैं और उसे 'CORRUPTION' दर्शाया गया है.
ये भी पढ़ें-Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
झारखंड में हुआ शराब घोटाला
इसके अलावा बाबूला मरांडी ने झारखंड में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर भी हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, आज से एक साल पहले ही मैनें आपको झारखंड के उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा साजिश के तहत मनचाहे छत्तीसगढ़ी कंपनियों को टेंडर दिलाने से होने वाले राजस्व नुकसान के संबंध में आगाह किया था, लेकिन आप सबकुछ जानते हुए भी धृतराष्ट्र की भांति चुप रहे.'
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी,
आज से एक साल पहले ही मैनें आपको झारखंड के उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा साजिश के तहत मनचाहे छत्तीसगढ़ी कंपनियों को टेंडर दिलाने से होने वाले राजस्व नुकसान के संबंध में आगाह किया था, लेकिन आप सबकुछ जानते हुए भी धृतराष्ट्र की भांति चुप रहे।… pic.twitter.com/Yv72SCeQmR
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 8, 2023
उन्होंने आगे लिखा, 'आपकी चुप्पी में छिपी सहमति से आज ये भ्रष्ट अधिकारी एक बड़ा घोटाला करने में सफल हो गए. अब ये भी समझ में आ गया कि झारखंड में शराब घोटाला करने का आईडिया और टीम आपने छत्तीसगढ़ से सोची समझी रणनीति के तहत ज़्यादा से ज़्यादा घोटाला करने के लिये ही लाया था. छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में भी इसी गिरोह ने 2000 करोड़ से ऊपर का भ्रष्टाचार किया है, जिसके तार झारखंड के उत्पाद विभाग के अधिकारियों से भी जुड़े होने की खबरें आ रही है. अब भी अगर आप नहीं चेते तो जांच की आंच आप तक भी पहुंचेगी. ऐसे भ्रष्टाचारियों के प्रति आपका सॉफ्ट कॉर्नर और मौन समर्थन आपको भी जेल की सलाखों के पीछे ले जाए तो हैरानी नहीं होगी.'
HIGHLIGHTS
- बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बोला करारा हमला
- आईएएस छवि रंजन व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कसा तंज
- कहा-'द झारखंड स्टोरी...' फिल्म आना बाकी है
- कथित शराब घोटाले का भी लगाया आरोप
Source : News State Bihar Jharkhand