झारखंड में लगभग 4,000 लोग कोरोना (CoronaVirus Covid-19) की चपेट में तो हैं ही, 66 पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो गए हैं. झारखंड सरकार ने पुलिसकर्मियों की वायरस से सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण वगैरह खरीदने के लिए 33 लाख रुपये आवंटित किए हैं. पुलिस मुख्यालयों ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कानून व्यवस्था संभालने के साथ पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी उपाय भी करें.
ये भी पढ़ें: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने खुद को किया होम क्वोरैंटाइन
बता दें कि झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से धनबाद में दो और व्यक्तियों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है जबकि इस महामारी के 189 नये मामले सामने आये हैं और इस तरह राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3963 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग की सोमवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में धनबाद में कोरोना संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 तक पहुंच गई है. कल राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या एकाएक सात बढ़कर 31 हो गई थी.
इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के 189 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3963 हो गई है. अब तक राज्य में 3963 संक्रमितों में से 2240 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं. राज्य के 3963 संक्रमितों में से अब तक 2351 ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 1579 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. कोविड-19के 33 मरीजों की मौत हो चुकी है.