झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज शपथ लेंगे. झारखंड HC के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, सीपी राधाकृष्णन को शपथ दिलाएंगे. राज्यपाल के शपथ ग्रहण में सीएम समेत कई मंत्री भी शामिल होंगे. आपको बता दें कि कल रांची पहुंचने पर राधाकृष्णन का जोरदार स्वागत हुआ था. कल पहले तो राज्यपाल रमेश बैस को विदाई दी गई और फिर नए राज्यपाल का स्वागत हुआ. रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहले रमेश बैस को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्हें विदाई दी गई. राज्यपाल रमेश बैस को विदाई देने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद हवाई अड्डा पहुंचे.
वहीं, इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. राज्यपाल रमेश बैस की विदाई के बाद नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर राज्य सरकार की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर से उनको सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के कई मंत्री नए राज्यपाल के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
सीपी राधाकृष्णन को जानिए झारखंड के नए राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति तमिलनाडु के वरिष्ठ BJP नेतआों में शामिल दो बार कोयंबटूर से लोकसभा के लिए चुने गए तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं 2016 से 2019 तक केरल भाजपा के प्रभारी रहे 48 साल तक RSS और जनसंघ से जुड़े रहे