मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में मंगलवार को बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम, देवघर, दुमका और जामताड़ा में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना जतायी गयी है.
यह भी पढ़ें- पंचायत ने सुनाया फरमान : अगर शराब पीकर हुई मौत तो अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचेगा कोई
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने मंगलवार यानी आज अपराह्न 10:55 बजे जारी चेतावनी में यह बात कही गयी है. इसलिए इन इलाकों के लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. आपको बता दें कि आज दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है और खुले स्थानों में मेलों को आयोजन किया जाता है. अत: वज्रपात की चेतावनी के बाद इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau