Dumri By Election: डुमरी उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. 5 सितंबर को उपचुनाव होगा और 8 सितंबर को उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
election

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. 5 सितंबर को उपचुनाव होगा और 8 सितंबर को उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद ये सीट खाली है. भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना में उपचुनाव के लिए पर्चा भरने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है. उम्मीदवारों के नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 18 अगस्त को पूरी कर ली जाएगी. 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. 10 सितंबर तक उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन ने दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्रिमंडल में शामिल कर पहला दांव चल दिया है. उनका सीधा मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी के साथ होगा. एनडीए के प्रत्याशी का चेहरा अभी सामने नहीं आया है.

बोकारो में आदर्श आचार संहिता लागू 

डुमरी उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद उपायुक्त कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि अधिसूचना जारी होते ही पूरे बोकारो जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं, एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव करने के लिए बोकारो जिले के सभी मतदान केंद्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. डुमरी उपचुनाव के लिए बोकारो के नावाडीह प्रखंड के 129 और चंद्रपुरा प्रखंड के 45 मतदान केंद्रों में मतदान होगा.

गिरिडीह में भी आदर्श आचार संहिता लागू 

डुमरी उपचुनाव की तारीख घोषित होते ही गिरिडीह में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा कहा कि निर्वाचन आयोग ने डुमरी उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. चुनाव की तिथि का एलान होने के साथ ही जिले भर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है. इस दौरान जिले भर में किसी प्रकार के उद्घाटन, शिलान्यास, धरना, प्रदर्शन जैसे कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. वहीं, 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई स्तर पर काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- नदी में नहाती हुई महिलाओं का बनाता था VIDEO, पूर्व विधायक ने शख्स को पीटा और...

डुमरी उपचुनाव के तारीखों का ऐलान

  • 5 सितंबर को डुमरी उपचुनाव में वोटिंग
  • 8 सितंबर को उपचुनाव के आएंगे नतीजे
  • 17 सितंबर उपचुनाव के लिए पर्चा भरने की आखिरी तारीख 
  • उम्मीदवारों के नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 18 अगस्त को होगी पूरी
  • 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम ले सकेंगे वापस
  • 10 सितंबर तक उपचुनाव की पूरी कर ली जाएगी प्रक्रिया
  • जगरनाथ महतो के निधन के बाद से खाली है सीट
  • 6 अप्रैल को जगरनाथ महतो का हुआ था निधन

HIGHLIGHTS

  • डुमरी उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान
  • 10 से 17 अगस्त तक प्रत्याशी करेंगे नामांकन
  • 5 सितंबर को डुमरी उपचुनाव में होगी वोटिंग
  • 8 सितंबर को उपचुनाव के आएंगे नतीजे

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand politics Dumri By Election Jharkhand By Election by election in jharkhand
Advertisment
Advertisment
Advertisment