बोकारो जेनरल अस्पताल में सांप के काटने से इलाजरत 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. परिजनो ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बोकारो अस्पताल में नारेबाजी की. मृतक के मामा ने कहा कि पहले तो भर्ती करने मे आना-कानी की गई, उसके बाद इलाज में देरी की वजह से मेरे भांजे सनोज कुमार महतो की मृत्यु सुबह 8:00 बजे बीजीएच में हो गयी. मंगलवार 27 तारीख को दुग्दा निवासी सरोज कुमार को सर्पदंश की वजह से बेहतर इलाज के लिए बीजीएच में भर्ती कराया गया था, जहां सीसीयू में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. परिजन ने बताया कि जब मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती करने से साफ मना कर दिया. लगभग ढाई घंटे के जद्दोजहद के बाद उन्हे भर्ती किया गया, उसके बाद इलाज शुरू करने में भी अनावश्यक विलंब हुआ, जिसकी वजह से सांप का जहर उसके शरीर मे पूरी तरह से फैल गया.
आखिर में जब मरीज की स्थिति चिंताजनक हो गयी तो उन्हें सीसीयू मे भेंटीलेटर पर रखा गया, जहां आज सुबह तड़के उनकी मृत्यु हो गई. 17 वर्षीय सरोज कुमार महतो की मृत्यु ने एक बार फिर से बीजीएच की व्यवस्था की पोल खोल दी. अस्पताल में मौजुद मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लाश उठाने से मना कर दिया और न्याय की मांग कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau