झारखंड में बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग अपने घरों से बहार भी निकलने से डर रहे हैं. कई जिलों में तो पारा इतना अधिक हो चुका है की लू लगने से लोगों की मौत हो जा रही है. झारखंड में आज पारा 39°C दर्ज किया गया है. वहीं, गढ़वा जिले का पारा 45 डिग्री पहुंचने के बाद इसका असर दिखना शुरू हो गया है. कहीं लू लगने से मौत हो रही है तो कहीं छात्राएं स्कूल में पढ़ते पढ़ते बेहोश हो रही हैं तो कहीं पानी की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है. हर तरफ लोग इस भीषण गर्मी से त्राहिमाम कर रहे हैं.
लू लगने से शिक्षक की हो गई मौत
झारखंड का गढ़वा जिला इनदिनों सूर्य की तपिश से जल रहा है. पारा 45 डिग्री के पार हो चुका है मानव जीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. इसके साथ ही पशु पक्षी भी परेशान हैं. गढ़वा जिले में दो ऐसी घटनाएं घटी हैं, जिसने मानव जीवन को प्रभावित कर दिया है. पहली घटना कांडी प्रखंड के हरिहरपुर की है. जहां मध्य विद्यालय हरिहरपुर के सहायक शिक्षक अशेश्वर सिंह जहां वो पढ़ाया करते थे. अचानक लू लगने से उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों का रो - रोकर बुरा हाल हो गया है. शिक्षा जगत में शोक की लहर है.
पानी की किल्ल्त से परेशान लोग
वहीं, दूसरी घटना खरौन्धि थाना क्षेत्र की है. जहां राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया में पढ़ाई के वक्त भीषण गर्मी से दो छात्राएं बेहोस हो गई. जिसमें कंचन कुमारी और दूसरी छात्रा का नाम पूजा कुमारी है. दोनों छात्रा वर्ग सात में पढ़ती है. घटना के बाद विद्यालय में खलबली मच गई. आनन फानन में परिजनों को बुलाकर दोनों छात्राओं को उनके हवाले कर दिया गया. जिसके बाद परिजन दोनों का इलाज करा रहे हैं. वहीं, जिला मुख्यालय में पानी की किल्ल्त ने आम लोगों को परेशान कर डाला है. एक तो गर्मी की तपिश दूसरी ओर पानी की किल्ल्त लोग रात भर जग कर पानी भर रहे हैं और दिन में सो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोगों को पानी की किल्ल्त है पदाधिकारी आते हैं और पाइप लाइन से पानी देने को कहते हैं, लेकिन फिर भूल जाते है. आखिर ऐसे में हमलोग क्या करे कहां जाए.
HIGHLIGHTS
- बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल
- झारखंड में आज पारा 39°C दर्ज किया गया
- लू लगने से शिक्षक की हो गई मौत
- भीषण गर्मी से दो छात्राएं हो गई बेहोस
- पानी की किल्ल्त से आम लोग परेशान
Source : News State Bihar Jharkhand