देवघर में विकास कार्यों को गति देने और जनता के बीच जमीन पर बैठकर समस्या का समाधान करने को लेकर चर्चा में आए डीसी मंजूनाथ भजंत्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जिले के अंतिम छोर पर बसे शख्स से सीधा संवाद कर लोगों के बीच लोकप्रिय हुए भजंत्री का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. वीडियो पालोजोरी ब्लॉक के बसहा का है, जहां चौपाल लगाकर मंजूनाथ भजंत्री ने न सिर्फ लोगों की समस्याएं सुनी बल्कि लोगों के बीच एक उम्मीद की अलख भी जगी है.
लोगों को मिली एक उम्मीद
लोगों के बीच एक उम्मीद जगी कि आखिर कोई तो है, जो उनकी समस्याएं उनके पास आकर सुनता है और फिर उस पर अमल करवाता है. फिर क्या था ग्रामीणों ने भी डीसी से बेझिझक होकर अपनी परेशानियों को शेयर किया. इस बीच करीब तीन घंटे तक चौपाल लगाने के बाद डीसी ने यहीं रात बिताने का भी फैसला ले लिया और सुबह होते ही जनता दरबार लगाने का ऐलान कर दिया.
जनता दरबार में उमड़ी भीड़
ये सुनते ही फौरन ग्रामीण डीसी के लिए खाट के इंतजाम में जुट गए और सुबह होते ही दोबारा नई उम्मीद के साथ डीसी के जनता दरबार में उमड़ पड़ी. बहरहाल अपने काम और जनता से सीधा संवाद को लेकर जिले में लोकप्रिय हुए डीएम के इस प्रयास का असर भी दिख रहा है. प्रशासन से ना उम्मीद हो चुके ग्रामीणों का दोबारा से प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ने लगा है.
रिपोर्ट : उत्तम आनंद वत्स
HIGHLIGHTS
-
डीसी मंजुनाथ भजंत्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं
-
डीसी मंजुनाथ भजंत्री जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुन रहे
-
लोगों को मिली एक उम्मीद
-
डीसी के जनता दरबार में उमड़ी भीड़
-
ग्रामीणों ने डीसी से अपनी परेशानियों को किया शेयर
Source : News State Bihar Jharkhand