देवघर के शिवगंगा इलाके में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जंग देखने को मिल रही है. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ियों से पैसे की वसूली को लेकर इलाके में फायरिंग हुई है. मामला बाबा मंदिर से सटे शिवगंगा के समीप शयनशाला के पास का है. सरेआम अंजाम दी गई इस गोलीबारी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं, फायरिंग के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. आपको बता दें कि श्रावणी मेले के दौरान यहां पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली होती है.
इलाके में फैलाना चाहते थे दहशत
गाड़ियों से पैसे की वसूली को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए और आशीष मिश्रा के गुर्गों ने सरगना का नाम लेकर की फायरिंग कर दी. वहीं, यह भी जानकारी मिली है कि शयनशाला इलाके में बाबा परिहस्त गिरोह का दबदबा है. इलाके से बाबा परिहास गिरोह के लोग घरों से अवैध वसूली करते हैं और इलाके में इसी गैंग का दबदबा है. सूत्रों की माने तो श्रावणी मेले के अलावा इस इलाके के तमाम शौचालय और अन्य जगहों पर बाबा गिरोह का कब्जा है और वहां से यह गिरोह करोड़ों की वसूली करता है.
करना चाहते हैं अवैध वसूली के कारोबार पर कब्जा
बीते रविवार को देवघर पुलिस ने बाबा गिरोह के 10 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसके बाद बाबा गिरोह कमजोर पड़ गया. इसी का फायदा उठाने की नियत से आशीष मिश्रा गिरोह के लड़कों ने उस इलाके में फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाने का काम किया है, ताकि बाबा की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर उसके कारोबार पर कब्जा जमाया जा सके. फायरिंग में बाबा गिरोह का सदस्य युवक बाल-बाल बचा है, लेकिन इस दौरान उसने गोली चलाने वाले लड़कों को पहचान लिया. वहीं, फायरिंग की वारदात CCTV में भी कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
- देवघर में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जंग
- शिवगंगा इलाके में हुई फायरिंग से दहशत
- गाड़ियों से पैसे की वसूली को लेकर हुई फायरिंग
- श्रावणी मेले के दौरान होती है अवैध वसूली
Source : News State Bihar Jharkhand