एक बड़ी खबर झारखंड के धनबाद जिले से सामने आ रही है. यहां जमुनिया नदी में करम डाली विसर्जन करने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों की मशक्कत के बाद पांचों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया. बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम फैल गया. विधायक ढुल्लू महतो मृतक बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस देने में जुटे हुए हैं. ये मामला बाघमारा थाना क्षेत्र का है. जमुनिया नदी में करम डाली विसर्जन में शामिल होने के लिए बच्चे गए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, 5 बच्चे करम डाल विसर्जन के लिए नदी में उतरे थे. बच्चे पानी की गहराई भाप नहीं सके और गहरे पानी में जाने की वजह से सभी डूब गए. आस-पास के लोगों की नजर जब बच्चों पर पड़ी तो वो उन्हें नदी में कूदकर निकालने में जुट गए. सभी पांचों बच्चों के लोगों ने निकाल तो लिया लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. आनन फानन में बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले की जानकारी मिलने पर बाघमारा के विधायक ढुल्लो महतो भी मृतक बच्चों के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
HIGHLIGHTS
- जमुनिया नदी में डूबने से पांच बच्चों की मौत
- जमुनिया नदी में करम डाली विसर्जन में शामिल होने गए थे बच्चे
- बाघमारा थाना इलाके का है मामला
Source : News State Bihar Jharkhand