Advertisment

Dhanbad News: कतरासगढ़ स्टेशन पर पांच ट्रेनों का होगा ठहराव, बीजेपी ने मनाया जश्न

धनबाद रांची डीसी रेल लाइन में चलने वाली 26 जोड़ी ट्रेनें कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई थी. उसमें से कतरासगढ़ स्टेशन में 5 ट्रेनों के ठहराव होगा.

author-image
Jatin Madan
New Update
dhullu mahto news

बीजेपी ने मनाया जश्न( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

धनबाद रांची डीसी रेल लाइन में चलने वाली 26 जोड़ी ट्रेनें कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई थी. उसमें से कतरासगढ़ स्टेशन में 5 ट्रेनों के ठहराव होगा. ये घोषणा केंद्रीय रेल मंत्रालय ने की है. जिससे कतरास वासियों में काफी हर्ष है. खासकर बीजेपी समर्थकों ने उत्सव मनाकर इस उपलब्धि के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है. इसी कड़ी में कतरास बीजेपी कार्यालय में एक कार्यक्रम के माध्यम से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का स्वागत किया गया. तमाम कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक का अभिनन्दन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने ढुल्लू महतो को राखी बांधी. 

लोगों में बांटी गई मिठाई

वहीं, विधायक ने बाजारों में मिठाई बांटकर लोगों के बीच खुशियां मनाई. वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेसवार्ता में बताया कि केंद्र सरकार ने कतरास समेत कोयलांचल को जनता के भावनाओं का कद्र करते हुए मेरे और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के संयुक्त आग्रह पर 5 ट्रेनों का फिर से ठहराव जारी किया है. इसके साथ ही पहले की कुल 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन भी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है. वहीं, राज्य में बढ़ते आपराधिक घटनाओं और अवैध कोयला कारोबार माइंस के संचालन पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन पुलिस पर कई गम्भीर आरोप भी विधायक ढुल्लू महतो ने लगाए.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: ओवैसी की सभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, पुलिस ने दर्ज की FIR

राज्य सरकार को घेरा

वहीं, विधायक ने कहा कि ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जबकि तस्करों को लूट की छूट दी गई है. सरकार झालमुढ़ी बेचने के लिए नहीं कार्रवाई के लिए है. वहीं, डुमरी विधानसभा असदुद्दीन ओवैसी की चुनावी सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगने के मामले में ढुल्लू महतो ने कहा कि हेमंत सरकार की कार्यशैली और प्रशासन के क्रियाकलापों के कारण झारखंड इन सभी मामलों के लिए प्रयोगशाला बन चुका है. साथ ही यह भी कहा कि झारखंड को बचाने के लिए हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना होगा होगा.

HIGHLIGHTS

  • कतरासगढ़ स्टेशन पर पांच ट्रेनों का होगा ठहराव
  • बीजेपी ने मनाया जश्न
  • लोगों में बांटी गई मिठाई

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Dhanbad news Dhullu Mahto Katrasgarh station
Advertisment
Advertisment
Advertisment