Dhanbad News: MPL की छाई डंपिंग से परेशान लोग, जमीन हो रही बंजर

धनबाद में एमपीएल की छाई से लोग परेशान हैं. छाई की डंपिंग इतनी तेजी से हो रही है कि हरे भरे पेड़-पौधे और घास सभी सुख रहे हैं. जमीन बंजर होती जा रही है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
dumping

डंपिंग से परेशान लोग( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

धनबाद में एमपीएल की छाई से लोग परेशान हैं. छाई की डंपिंग इतनी तेजी से हो रही है कि हरे भरे पेड़-पौधे और घास सभी सुख रहे हैं. जमीन बंजर होती जा रही है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. धनबाद के निरसा प्रखंड के मड़मा पंचायत में मैथन एमपीएल की छाई फेके जाने के बाद से यहां स्थितियां और भयावह हो रही हैं. साथ ही प्रदूषण से कई तरह की बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. गंदगी से परेशान लोगों ने अपनी बात जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई. लोगों की परेशानी को जनप्रतिनिधियों ने तो गंभीरता से लिया और इसके लिए उन्होंने निरसा अंचलाधिकारी से लेकर धनबाद जिला प्रशासन को लिखित शिकायत की, लेकिन अबतक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई. जिसका दर्द यहां के लोगों को कुछ इस तरह से साल रहा है.

सूख रहे हरे-भरे पेड़-पौधे और घास 

एमपीएल लगातार रात के अंधेरे में चोरी छिपे हाइवा से छाई डंपिंग कर रहा है. जिसकी वजह से छाई का स्टॉक एरिया इतना बड़ा आकार ले चुका है कि पंचायत के लोग इससे ग्रसित हैं और कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. हालांकि ग्रामीणों ने इसके खिलाफ आंदोलन भी किया, लेकिन नजीता सिफर ही निकला. वहीं, स्थानीय जिला परिषद सदस्य का भी यही कहना है कि एमपीएल की छाई यहां के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. छाई डंपिंग पर मिट्टी भराई होने से प्रदूषण से निजात मिल सकती थी, लेकिन एमपीएल ने ऐसा नहीं किया. हालांकि इस मामले को अब आगे ले जाने की बात अब निरसा अंचलाधिकारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : हाईटेंशन तार की चपेट आने से 6 मजदूरों की मौत, कई ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट

 बढ़ रहा बीमारी का खतरा

दरअसल छाई तो ईसीएल की जमीन पर फेंकी जा रही है, लेकिन यहां नियमों की अनदेखी की जा रही है. छाई फेकने के 4 फिट ऊपर तक मिट्टी से दबाना होता है. जो नहीं किया जा रहा. समय रहते अगर जिला प्रशासन इस पर कोई एक्शन नहीं लेता तो पूरे इलाके में कई लोग बीमारियों की चपेट में आ सकतें हैं. लिहाजा जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई कर लोगों की समस्याओं को दूर किया जाना चाहिए ताकि लोग अमन चैन की जिंदगी गुजार सकें.

रिपोर्ट : नीरज कुमार

HIGHLIGHTS

  • MPL की छाई डंपिंग से परेशान लोग
  • छाई डंपिंग से जमीन हो रही बंजर
  • सूख रहे हरे-भरे पेड़-पौधे और घास 
  • छाई से फैले प्रदूषण से बढ़ रहा बीमारी का खतरा!

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Dhanbad news Dhanbad Police MPL
Advertisment
Advertisment
Advertisment