झारखंड के इन गांवों में डायरिया का कहर, एक की मौत, दो दर्जन लोग बीमार

पश्चिम सिंहभूम जिले के अंतर्गत टोंटो प्रखंड के टोपाबेड़ा और हेंदेबुरू टोला में डायरिया ने एक व्यक्ति की जान ले ली.

author-image
Jatin Madan
New Update
death

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम सिंहभूम जिले के अंतर्गत टोंटो प्रखंड के टोपाबेड़ा और हेंदेबुरू टोला में डायरिया ने एक व्यक्ति की जान ले ली, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. बीमारी का प्रकोप एक हफ्ते से है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग बेखबर बना रहा. ज्यादातर बीमार लोग इलाज के बजाय झाड़फूंक और झोला छाप डॉक्टरों का सहारा ले रहे हैं. मंगलवार को खबर लिखे जाने तक दोनों गांवों में स्वास्थ्य टीम भेजे जाने की तैयारी चल रही थी.

बताया जा रहा है कि हेंदेबुरू टोला में सोमवार की शाम डायरिया के चलते सुखमती लागुरी की मौत हो गई. बीमारी से पीड़ितों में मंगल सिंह लागुरी, लादगू लागुरी, प्रीति लागुरी, अर्चना लागुरी, रांदो पुरती, मुक्ता लागुरी, सोमवारी लागुरी, मंजू लागुरी, अनिल लागुरी, अन्नत लागुरी, राम लागुरी, पतोर लागुरी, पार्वती पुरती, सावित्री लागुरी सहित एक दर्जन बच्चे भी हैं. दोनों गांवों में कोई भी ऐसा घर नहीं है, जिसमें कोई डायरिया से पीड़ित नहीं है. कुछ घरों में सारे लोग एक साथ बीमार हैं.

इन दोनों गांवों में शुद्ध पेयजल का कोई स्रोत नहीं है. तीन चापाकलों में से दूषित पानी निकलता है. कुओं का भी पानी दूषित है. दोनों गांवों में गंदगी का भी अंबार है. यह समस्या टोंटो प्रखंड के कई गांवों की है. टोंटो प्रखंड में पिछले साल भी आधा दर्जन गांवों में डायरिया फैलने से 20 लोगों की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने पिछले शनिवार को ही गांव में बीमारी फैलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी थी, लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बेखबर बने रहे. जिसके बाद अब एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं, कई अन्य लोग बिमार बताए जा रहे हैं.

इनपुट : आईएएनएस

Source : IANS

jharkhand-news Diarrhea Symptoms Diarrhea West Singhbhum News Jharkhand Health Department
Advertisment
Advertisment
Advertisment