सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह नगरी साहिबगंज के सबसे बड़े सरकारी सदर अस्पताल से दिल को कचोड़ने वाली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खोल दी है, जिसमें हेमंत सरकार सवालों के घेरे में आ गई है. आपको बता दें कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गांव-गांव व घर-घर जाकर धरातल पर हर सरकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने की बात कर रही है. दूसरी तरफ साहेबगंज में दियारा व सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं का लाभ जिला प्रशासन के एसी रूम में बैठने वाले तमाम शीर्ष लापरवाह पदाधिकारियों के कारण नहीं मिल पा रहा है.
सोरेन के गृह नगरी में खस्ताहाल अस्पताल
ऐसा ही एक नजारा बीते शाम जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल परिसर में देखने को मिला, जब वहां इलाज के लिए लाई गई महिला की मौत सुविधाओं के अभाव में हो गया. वहीं, मौत के बाद जब शव को बाहर निकालने के लिए उसे स्ट्रेचर तक नहीं मिल पाया. बताया जा रहा है कि साहेबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालपुर पिलहर टोला निवासी सामूल चौधरी की 21 वर्षीय पत्नी आरती देवी की हालत बिगड़ गई थी, जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. जहां सुविधाओं की अभाव में पीड़ित महिला काफी देर तक तड़पती रही.
इलाज के अभाव में महिला की मौत
जिसके बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद रोते-बिलखते परिजनों ने शव को ले जाने के लिए एक ट्रैक्टर मंगाया. जहां तक मृत महिला को अस्पताल से निकालते वक्त अस्पताल के तरफ से एक स्ट्रेचर भी नहीं मिला, लेकिन दुर्भाग्य की उसे वह भी नसीब नहीं हुआ. फिर मृत महिला को परिजनों ने शव को अपने कंधे पर लादकर चारपाई पर लेटाकर ट्रैक्टर पर रखा. जहां अस्पताल में सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और अस्पताल गार्ड भी उपस्थित था.
आगे आपको बता दें कि जब इस मामले को सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. वहीं, जब पूरे घटना को लेकर राजमहल के विधायक अनंत कुमार ओझा से पूछा गया तो उन्होंने इसे निंदनीय बताया. परिस्थिति को देखते हुए सूबे के हेमंत सरकार को संवेदनशून्य कहा है.
HIGHLIGHTS
- सुविधाओं की अभाव में महिला की मौत
- सोरेन के गृह नगरी में खस्ताहाल अस्पताल
- सवालों के घेरे में सूबे के सीएम हेमंत सोरेन?
Source : News State Bihar Jharkhand