झारखंड के वित्त मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची आज बिहारियों से भर गई है. यहां मारवाड़ी लोग भी आकर बस गए हैं. शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित महुआ कांफ्रेंस में रामेश्वर उरांव ने कहा कि आज रांची की जमीन बाहरी लोगों के हाथों में चली गई है. रांची में बिहार के लोगों से भर जाने और मारवाड़ी बस जाने के झारखंड के आदिवासी कमजोर हो गए हैं और उनका शोषण हो रहा है.
यह भी पढ़ें: लाल किले की घटना पर नीतीश कुमार ने कही ये बात, मानव श्रृंखला को लेकर विपक्ष पर वार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड के वित्त मंत्री ने शुक्रवार को कहा, 'रांची में कभी आदिवासियों का निवास होता था. शहर में बसे कई प्रमुख टोला-बस्ती समेत कई इलाकों का नाम उन्हीं ने दिए हैं. आज वो इलाके और उनके नाम जरूर हैं, मगर वहां अब आदिवासी नहीं रहते. रांची में बिहार के लोग भर गए हैं और मारवाड़ी लोग बस गए हैं.' कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'झारखंड में आदिवासियों के कमजोर होने की वजह से उनका शोषण भी हो रहा है. आदिवासी कमजोर हो गए हैं और शहरों से वह हटते जा रहे हैं. ऐसे में आदिवासियों की मदद के लिए सरकार के स्तर पर प्रयास हो रहा है.'
देखें : न्यूज नेशन LIVE TV
अब झारखंड के कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. खुद कांग्रेस के विधायक और नेताओं ने ही रामेश्वर उरांव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. झारखंड यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव कुमार ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस की सोच है कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है सब भाई भाई. यह (उरांव का बयान) बयान कांग्रेस विचारधारा के विपरीत है और कांग्रेस की आत्मा को चोट पहुंचाने का कार्य करता है. बिरसा की महान धरती पर रहने वाला हर व्यक्ति झारखंडी है और अपने कर्मों से इस धरती को सींच रहा है.'
वहीं रामेश्वर उरांव के इस बयान पर कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने भी आपत्ति जताई है. कांग्रेस की विधायक ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के बयान का विरोध करते हुए ट्वीट किया, 'ये किसी एक व्यक्ति विशेष की सोच हो सकती है, कांग्रेस की नहीं. भारतीय इतिहास की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज भी जोड़ने में विश्वास रखती है तोड़ने में नहीं. सनद रहे जब भारत एक है तो इसके हर राज्य हर ज़िले हर धर्म-जाति के लोग भी एक हैं.'
यह भी पढ़ें:
Source : News Nation Bureau