Advertisment

झारखंड में दर्जनों PDS का अनुबंध रद्द, सैकड़ों का निलंबन

झारखंड के CM हेमन्त सोरेन के निर्देश पर पूरे राज्य में चल रहे जन-वितरण प्रणाली दुकान (PDS) का औचक निरीक्षण जिला स्तर पर नियुक्त अधिकारियों के द्वारा किया गया.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
PDS

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

झारखंड के CM हेमन्त सोरेन के निर्देश पर पूरे राज्य में चल रहे जन-वितरण प्रणाली दुकान (PDS) का औचक निरीक्षण जिला स्तर पर नियुक्त अधिकारियों के द्वारा किया गया. इसी क्रम में लोहरदगा जिले के 63, गिरिडीह जिले के 56, पाकुड़ जिले के 66, सरायकेला खरसावां जिले के 39, हजारीबाग जिले के 80, रामगढ़ जिले के 46, देवघर जिले के 40, धनबाद जिले के 62, दुमका जिले के 166, पलामू जिले के 117, बोकारो जिले के 78, गोड्डा जिले के 94, साहेबगंज जिले के 38, लातेहार जिले के 36, सिमडेगा जिले के  13, पश्चिमी सिंहभूम जिले के 36, पूर्वी सिंहभूम जिले के 55, गुमला जिले के 53, रांची जिले के 93, कोडरमा जिले के 50, खूंटी जिले के 51, चतरा जिले के 65 पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के दौरान राशन कार्ड, वितरण, अनाज उठाव, कार्ड धारकों की संख्या, स्टॉक, मिलान पंजी व अन्य आधिकारिक दस्तावेजों की जांच की गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में हुआ न्यूज स्टेट की खबर का असर, जर्जर अस्पताल की जांच करने पहुंचे विधायक

ये हुआ एक्शन 

  • हजारीबाग में 3 पीडीएस की अनुज्ञप्ति रद्द, 17 को कारण बताओ नोटिस
  • लोहरदगा के 13 दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द, 19 को कारण बताओ नोटिस
  • सरायकेला- खरसावां में 5 दुकानों का सस्पेंसन, 22 को कारण बताओ नोटिस
  • रांची में 14 को कारण बताओ नोटिस
  • पाकुड़ में एक दुकान का अनुज्ञप्ति रद्द, 9 दुकान को कारण बताओ नोटिस
  • रामगढ़ में 6 दुकानों का सस्पेंशन, 14 दुकानदारों से मांगा गया स्पष्टीकरण
  • पलामू में 14 से एवं बोकारो में 56 PDS डीलरों से मांगा गया स्पष्टीकरण
  • खूंटी में तीन दुकानों का सस्पेंशन
  • चतरा में 6 दुकानों का निलंबन, 37 से मांगा गया  स्पष्टीकरण
Advertisment

क्यों सीएम ने लिया एक्शन?

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन को राज्य में संचालित हो रहे पीडीएस केंद्रों से ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि लाभुकों को राशन नहीं वितरित किया जा रहा है. कहीं दुकानें समय से पहले बंद हो जाती हैं. अधिकारियों पर भी कार्रवाई ना करने के आरोप लगे थे. इतना ही नहीं अनुज्ञप्तिधारियों का नाम व पता, दुकान खुलने एवं बंद होने का सही समय, कार्डधारी की संख्या, कार्डधारी के लिए राशन की मात्रा एवं दर और स्टॉक वितरण आदि की जानकारी नहीं दी जाती थी. जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने खुद ही खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को औचक निरीक्षण के आदेश दिए थे.

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • दर्जनों पीडीएस दुकानों का अनुबंध किया गया रद्द
  • सैकड़ों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस
  • पूरे राज्य में अधिकारियों को ने किया औचक निरीक्षण
  • CM हेमंत सोरेन ने दिए थे निरीक्षण के आदेश

Source : News State Bihar Jharkhand

PDS Contract Cancel in Jharkhand jharkhand latest news jharkhand-news jharkhand hindi news PDS contracts cancelled
Advertisment
Advertisment