Advertisment

Jharkhnad News: इस गांव में एक सड़क के कारण टूट रही थी बेटियों की शादी, ग्रामीणों ने किया फिर ये उपाय

बोकारो में सरकार से लाख गुहार लगाने के बाद भी जब उनकी नहीं सुनी गई तो ग्रामीणों ने खुद ही अपनी समस्या का समाधान कर लिया. लगभग एक किलोमीटर सड़क का निर्माण ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
sadak

सड़क निर्माण कर रहे लोग ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

बोकारो में सरकार से लाख गुहार लगाने के बाद भी जब उनकी नहीं सुनी गई तो ग्रामीणों ने खुद ही अपनी समस्या का समाधान कर लिया. नावाडीह प्रखंड के पोखरिया पंचायत अंतर्गत बंशी से जरवा जाने वाली लगभग एक किलोमीटर सड़क का निर्माण ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव जाने के लिए कुछ दूर तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया, लेकिन मुख्य पथ तक लगभग एक किलोमीटर तक सड़क नहीं रहने के कारण हमलोगों को मुख्य पथ तक जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों को मुख्य पथ तक जाने के लिए एक कच्ची सड़क का सहारा लेना पड़ता है जो कि बरसात के दिनों में पानी से भर जाता है. 

कई बाइक सवार हो चुके हैं जख्मी

ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के कारण कई बाइक सवार गिरकर जख्मी भी हो चुके हैं. इस बात को लेकर कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने उस ओर ध्यान नहीं दिया. जब ग्रामीणों की किसी ने भी नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद से सड़क निर्माण करने का फैसला लिया और गांव के महिला पुरुष सभी सड़क निर्माण में जुट गए. जिसके बाद सड़क को चलने लायक बना दिया गया. 

यह भी पढ़ें : छात्रा से प्रधानाध्यापक करता था छेड़खानी, बाबूलाल मरांडी ने उठाया मामला

कई बेटियों की टूट चुकी है शादी 

कच्ची सड़क का निर्माण कर रही महिला ने बताया कि सड़क नहीं रहने के कारण कई बेटियों की शादी टूट चुकी है. साथ ही यहां के बेटे एवं बेटियों को माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा हाशिल करने के लिए जुड़मान जाना पड़ता है, लेकिन पक्की सड़क नहीं रहने के कारण बरसात के मौसम में विद्यालय जाने में भी दिक्कत होती है. साथ ही यदि रात में किसी की तबियत खराब हो गयी तो उसे भी इलाज करवाने के लिए काफी दिक्कत होती है.

रिपोर्ट - संजीव कुमार 

HIGHLIGHTS

  • ग्रामीणों ने खुद ही अपनी समस्या का कर लिया समाधान
  • सड़क का निर्माण ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया  
  • सड़क के कारण कई बाइक सवार हो चुके हैं जख्मी
  • सड़क के कारण कई बेटियों की टूट चुकी है शादी 

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police bokaro news Bokaro Police Bokaro Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment