रामगढ़ जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जिस सुन आप भी हैरान हो जाएंगे चोरी होने के डर से लोगों को मूलभूत सुविधाओं से भी दूर रखा जा रहा है. पिछले 6 महीने से लोगों को पानी की एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. पानी के लिए उन्हें मीलों दूर जाना पड़ रहा है और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि गांव का ही मुखिया है. जिसने चोरी होने के डर से जल मीनार के सोलर सिस्टम को ही खोल कर रख दिया है. लोगों की सुविधा के लिए इसे लगाया गया था, लेकिन आज जल मीनार का सोलर सिस्टम कबाड़ में पड़ा हुआ है.
मुखिया के आदेश पर खोला गया सोलर सिस्टम
दरअसल, रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड अंतर्गत देवरिया पंचायत के घाटो टोला में इन दिनों सोलर एनर्जी सिस्टम वाला जल मीनार चर्चा का विषय बना हुआ है. 6 महीना से जल मीनार के सोलर सिस्टम को खोल कर रख दिया गया है. घाटो टोला के लोगों ने बताया कि मुखिया के आदेश पर इसे खोल कर रख दिया गया है. जिससे अब लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
6 महीना से लोग झेल रहे हैं परेशानी
पानी के लिए ग्रामीणों को दूर जाना पड़ता है. गांव के लोगों ने बताया कि मुखिया के आदेश पर सोलर सिस्टम को खोल कर रख दिया गया है. वहीं, घाटो टोला की महिला ने बताया कि पानी की हम लोगों को घोर किल्लत है. हम सभी लोग पानी जहां-तहां से लाकर उपयोग कर रहे हैं. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि 6 महीना से जल मीनार के सोलर सिस्टम को खोल कर रख दिया गया है. जल मीनार में सोलर सिस्टम 14वें वित्त आयोग के द्वारा लगाया गया था ताकि पानी की समस्या दूर हो जाए, लेकिन आज भी लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.
HIGHLIGHTS
- मुखिया के आदेश पर खोला गया सोलर सिस्टम
- पानी के लिए लोगों को जाना पड़ रहा है मीलों दूर
- 6 महीना से लोग झेल रहे हैं परेशानी
Source : News State Bihar Jharkhand