डुमरी उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन जमकर पसीना बहा रहे हैं. आज उन्होंने एक बार फिर से बेवी देवी के समर्थन में नागाबाद में रैली की. रैली को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मौके पर आज जनता के बीच आया हूँ. शेर की तरह जीने वाले स्व टाइगर जगरनाथ महतो जी के विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है. आज जगरनाथ दा हमारे बीच नहीं हैं. मगर डुमरी और राज्य की जनता के लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहते थे. वह 1932 खतियान के बारे में हर वक्त सोचा करते थे, उसी के लिए संघर्ष करते थे. डुमरी विधानसभा में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं मिलेगा जहां उन्होंने काम नहीं किया हो. सर्दी हो, गर्मी हो, या बरसात, वे हमेशा लोगों के हक-अधिकार के लिए खड़े रहते थे.
जगरनाथ दा ने की लोगों की सेवा
सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि सबने देखा, कोरोना काल में जगरनाथ दा ने लोगों की कितनी सेवा की. लोगों की सेवा करते-करते वह कुर्बान हो गए. कोरोना के कारण हमने अपने दो मंत्रियों को खोया. पूर्व की सरकार में लोग हाथों में राशन कार्ड लेकर भात-भात कहते हुए मरने को मजबूर होते थे, मगर कोरोना के समय में हमने किसी को भूखा नहीं रहने दिया. लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में हमने बड़े भाई जगरनाथ महतो जी को श्रद्धांजलि देते हुए भाभी माँ श्रीमती बेबी देवी जी को मंत्री बनाकर भेजा है. अब बेबी देवी जी को विधायक बनाने का काम डुमरी विधानसभा की जनता को करना है.
हमारी सरकार गिराने की हुई कोशिश
सीएम ने आगे कहा कि पक्ष-विपक्ष के लोग आपके बीच घूम रहे हैं. विपक्ष के लोग तो बहरूपिया बन कर आप लोगों के बीच धनबल और जाति-धर्म के जरिए वोट का बिखराव करने की कोशिश कर रहे हैं. 20 साल तक इन्होंने राज्य को चलाया मगर कुछ काम नहीं किया, आज इसलिए धनबल के जरिए यह चुनाव लड़ते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनने के दूसरे घंटे से ही विपक्ष के लोग हमारी सरकार गिराने का षड्यंत्र कर रहे हैं. मगर इनकी दाल गलने वाली नहीं हैं. झामुमो मान-सम्मान और स्वाभिमान से जीने वाले लोग हैं. टाइगर जगरनाथ दा द्वारा डुमरी विधानसभा में डिग्री कॉलेज, सड़क, पुल-पुलिया, उत्कृष्ट विद्यालय के निर्माण, आदि जैसे कई काम किये गए. आपकी सरकार भी दिन-रात लोगों की सेवा कर रही है.
ये भी पढ़ें-पलामू में रफ्तार का कहर: कार ने 17 लोगों को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत
बीजेपी-आजसू के झांसे में ना आएं
सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि विशेषकर माताओं-बहनों से मैं आग्रह करता हूँ कि भाजपा-आजसू के झांसे में न आयें. यह एक तरह महंगाई को आसमान पर ले जाते हैं दूसरी तरफ चूल्हा प्रमुख बनाकर बहकाने की कोशिश करते हैं. लिफाफा देकर सिर्फ आपके वोट का बिखराव करने की कोशिश में लगा हुआ है विपक्ष. मगर इनकी चाल चलेगी नहीं. उन्होंने आगे कहा कि आपके घर के बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और दिव्यांग, आदि को पेन्शन देने का काम आपकी सरकार ने किया है. बेटियों की पढ़ाई का पूरा खर्चा भी राज्य सरकार उठा रही है. सीएम ने आगे कहा कि राज्य के वंचित समाज के युवाओं को भी हम पढ़ने के लिए विदेश भेज रहे हैं. क्या सिर्फ नेताओं के, अफ़सर के बच्चे ही विदेश में पढ़ेंगे? हमारी सरकार में गरीब का बच्चा भी विदेश में पढ़ रहा है. डुमरी विधानसभा का बेटा भी सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ पढ़ने के लिए विदेश जाने वाला है.
विपक्षियों पर बोला हमला
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा-आजसू ने पूर्व में ओबीसी वर्ग का आरक्षण घटाने का काम किया. यह वही लोग हैं जिन्होंने 1985 पर मिठाई बांटने का काम किया था. जब हम 1932 लाए तो कानूनी अड़ंगा लगवा दिया. हमने विधानसभा से सरना धर्म कोड पारित किया, उस पर भी इन्होंने चुप्पी साध ली. हम राज्य की जनता के लिए काम कर रहे हैं और भाजपा-आजसू वाले हमारे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. इन लोगों को शर्म ही नहीं आती है. गणेश महतो जी के हत्यारों को गाड़ी में बैठाकर वोट माँगने का काम करने वाले लोग हैं यह. यह आमने-सामने से नहीं, षड्यंत्र रच कर पीठ के पीछे से वार करने वाले लोग हैं.
प्रशासन ने पूरी कर ली हैं सारी तैयारियां
बोकारो में डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटी है. चुनाव की तैयारी को लेकर डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं हो उसके लिए तैयारी की जा रही है. सभी संवेदनशील बूथों में भी फोर्स की तैनाती की जाएगी. बता दें बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुर प्रखंड में 45 मतदान केंद्रों में 5 सितंबर को मतदान होगा. चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए कुल 27 सेक्टर बोकारो जिले में बनाया गया है. जिसमें 20 सेक्टर नावाडीह और 7 सेक्टर चंद्रपुरा में है.
बताते चलें कि डुमरी उपचुनाव के लिए NDA से आजसू की उम्मीदवार यशोदा महतो को चुनावी रण में उतारा है और JMM की ओर से मंत्री बेबी देवी अपनी पारंपरिक सीट को बचाने की कोशिश करेंगी.
कौन हैं बेबी देवी?
-दिवंगत JMM नेता व पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं
-जन्म धनबाद के गोमो में किसान परिवार में हुआ
-बेबी देवी के दो भाई और एक बहन है
बेबी देवी राजनीति से हमेशा दूर रहीं
कौन हैं यशोदा महतो?
-लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं
-दिवंगत नेता दामोदर महतो की पत्नी हैं
-AJSU के केंद्रीय सचिव थे दामोदर महतो
-साल 2019 में चुनाव लड़ चुकी हैं यशोदा महतो
-डुमरी विधानसभा से यशोदा महतो ने लड़ा था चुनाव
-जगरनाथ महतो से यशोदा महतो को मिली थी हार
-34 हजार से ज्यादा वोटों से यशोदा महतो को मिली थी हार
-यशोदा महतो को मिले थे कुल 36 हजार 840 वोट
डुमरी सीट का समीकरण
-2 लाख 98 हजार 629 मतदाता
-पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हजार 452
-1 लाख 44 हजार 174 हैं महिला मतदाताओं की संख्या
-दो जिले के तीन प्रखंडों में बंटा हुआ है डुमरी विधानसभा
-1977 से कुर्मी जाति और डुमरी प्रखंड के बाहर के ही लोग बन रहे MLA
HIGHLIGHTS
- डुमरी उपचुनाव में सीएम हेमंत सोरेने ने झोंकी ताकत
- आज फिर बेबी देवी के समर्थन में की रैली
- नागाबाद में सीएम हेमंत सोरेन ने की रैली
- विपक्षियों पर जमकर बरसे सीएम हेमंत सोरेन
- बेबी देवी को लोगों से की जिताने की अपील
Source : News State Bihar Jharkhand