Earthquake Today: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीति दल प्रचार कर रहे हैं. इस बीच शनिवार सुबह राज्य में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके शनिवार सुबह झारखंड के खूंटी में महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई.
खूंटी जिले में था भूकंप का केंद्र
एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह झारखंड के कुछ हिस्सों में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. उन्होंने कहा कि इस भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह करीब 9.20 बजे आए भूकंप का केंद्र राज्य की राजधानी रांची से करीब 35 किलोमीटर दूर खूंटी जिले में था.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिवाली के बाद नौ साल में दूसरा बार सबसे साफ रही दिल्ली की हवा, जानें क्या है वजह
वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर थी. अधिकारी ने कहा कि इस भूकंप का प्रभाव मामूली था. खूंटी के अलावा राज्य के जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा में भी भूकंप के झटके महसूस किया गए. भूकंप आने के बाद लोग सहम गए और कुछ देर के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, सेना के जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर
जानें क्यों आता है भूकंप
भूकंप आने के बाद ज्यादातर लोग इसके पीछे के कारणों को जानना चाहते हैं. दरअसल, भूकंप आने की वजह हमारी धरती की टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. क्योंकि हमारी धरती मिट्टी की कई परतों से बनी है. टेक्टोनिकल प्लेट्स भी उनमें से एक हैं. टेक्टोनिक प्लेट के नीच तरल लावा की तरह पदार्थ पाए जाते हैं. जिनके ऊपर टेक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकराकर टूट जाती हैं. जिससे भारी मात्रा में ऊर्जा निकलती है, ये ऊर्जी तेजी से ऊपर की ओर आती है. जब इस ऊर्जा को निकलने की जगह नहीं मिलती तो धरती में कंपन महसूस होता है जिसे भूकंप कहा जाता है.