लैंड स्कैम केस में ED की कार्रवाई, छवि रंजन सहित कारोबारियों के 22 ठिकानों पर छापेमारी
छवि रंजन पर ED ने शिकंजा कसा है. आज सुबह सुबह ही ED ने IAS अधिकारी और रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिहार और पश्चिम बंगाल में 22 ठिकानों पर छापेमारी की है.
झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां छवि रंजन पर ED ने शिकंजा कसा है. आज सुबह सुबह ही ED ने IAS अधिकारी और रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिहार और पश्चिम बंगाल में 22 ठिकानों पर छापेमारी की है. ED ने अंचल अधिकारी और जमीन दलाल पर भी शिकंजा कसा है. बता दें कि रातू और नामकुम के अंचल अधिकारी के यहां भी ED ने छापेमारी की है. वहीं, राजधानी रांची के कुछ जमीन दलालों जो की इस मामले में दोषी पाए गए हैं. उनके यहां भी छापेमारी चल रही है.
अंचल निरीक्षक के यहां भी चल रही छापेमारी
इतना ही है IAS अधिकारी छवि रंजन की पत्नी पर भी ED ने कार्रवाई की है. उनके आवास पर भी छापेमारी चल रही है. मालूम हो कि वर्तमान में छवि रंजन समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. ईडी की टीम सिमडेगा में भानु प्रसाद नामक अंचल निरीक्षक के यहां भी छापामारी कर रही है. सिमडेगा शहर स्थित झूलन सिंह चौक के समीप अधिकारी का पैतृक आवास है. आवास में ही छापामारी चल रही है. सीआरपीएफ की टीम मौके पर मौजूद है. अंचल निरीक्षक फिलहाल बड़गाई में पदस्थापित हैं. हालांकि अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है.
छवि रंजन पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन की खरीद-बिक्री का करने का आरोप लगा है. दरअसल भारतीय सेना के कब्जे वाली जमीन का ये पूरा मामला है. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री नियमों का उल्लंघन कर किया गया. जिसका आरोप प्रदीप बागची, दिलीप घोष के अलावा कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल तथा विष्णु अग्रवाल पर लगा है. जिसमें छवि रंजन ने अहम भमिका निभाई है.
HIGHLIGHTS
IAS अधिकारी छवि रंजन पर ED ने कसा शिकंजा
बिहार और पश्चिम बंगाल में 22 ठिकानों पर चल रही छापेमारी
नियमों का उल्लंघन कर जमीन की खरीद-बिक्री करने का लगा आरोप