प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के आईएएस अफसर छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी द्वारा उन्हें 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्त में लिया गया है. छवि रंजन आज दूसरी पर सेना की जमीन घोटाला मामले में ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित हुए थे. लगभग 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले आज सुबह दूसरी बार ईडी के बुलावे पर पूछताछ के लिए आईएएस छवि रंजन कथित अवैध भूमि सौदों में धनशोधन की जांच के सिलसिले में पहुंचे थे.
आईएएस छवि रंजन आज सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे
आईएएस छवि रंजन करीब 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे. रांची सेना जमीन घोटाला केस में ईडी के समक्ष छवि रंजन की ये दूसरी पेशी थी. वह 24 अप्रैल को भी ईडी के समक्ष पेश हुए थे और लगभग 11 घंटे तक एजेंसीं द्वारा उनसे पूछताछ की गई थी. आज लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद देश शाम ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-ED दफ्तर में 10 घंटे चली IAS छवि रंजन से पूछताछ, गिरफ्तार आरोपियों के सामने बैठाया
आरोपियों के सामने ED ने की थी छवि रंजन से पूछताछ
इससे पहले 24 अप्रैल 2023 को जब छवि रंजन को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था, उस समय मामले में गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों के सामने छवि रंजन को बिठाकर पूछताछ की गई थी. आरोपियों द्वारा आईएएस छवि रंजन के सामने इस बात को ईडी की पूछताछ में स्वीकार किया गया था कि उन लोगों ने जो भी किया था वह सब छवि रंजन के कहने पर ही किया था. हालांकि, छवि रंजन ने खुद को पाक साफ बताया था और आरोपों से इनकार किया था. ईडी द्वारा छवि रंजन से उनकी संपत्ति का ब्यौरा भी मांगा गया था.
ये भी पढ़ें-सेना जमीन घोटाला: IAS छवि रंजन की करतूतों का वीडियो बाबूलाल मरांडी ने शेयर कर CM हेमंत से की ये बड़ी मांग
ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि 26 अप्रैल को विपिन सिंह समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और विपिन सिंह उसी दिन से फरार चल रहा है. ED को कार्रवाई के दौरान पांचों के लगभग 50 खाते सील हुए थे. वहीं, 40 लाख की बरामदगी भी हुई थी. ऐसे में ईडी उन्हीं तथ्यों के आधार पर तीनों से पूछताछ की है. वहीं, ईडी से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना जमीन घोटाले में ईडी को तत्कालीन डीसी छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की संलिप्तता के सीधे साक्ष्य मिले हैं. छवि रंजन के डीसी रहते ही बजरा, सेना जमीन व चेशायर होम रोड की जमीन का फर्जीवाड़ा हुआ.
क्या है मामला?
-अवैध तरीके से बेची गई थी सेना की जमीन
-जमीन के बदले 24.37 करोड़ रुपये का हुआ भुगतान
-रांची के सिरमटोली के पास थी सेना की जमीन
-मामले में ED ने सात आरोपियों को किया था गिरफ्तार
-राजस्व कर्मी से लेकर IAS तक हुए थे मालामाल
अब तक क्या हुआ
-जमीन घोटाला में पूरे देश में ED की सबसे बड़ी कार्रवाई
-एक साथ 7 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
-तीन राज्यों के 22 ठिकानों पर हो चुकी है रेड
-IAS छवि रंजन के ठिकानों पर भी हो चुकी है रेड
-कोलकाता के रजिस्ट्रार से भी हो चुकी है पूछताछ
IAS छवि रंजन के बारे में
-जमशेदपुर से अपनी बुनियादी शिक्षा
-1999 में सेंट मैरी स्कूल से मैट्रिक
-चिन्मय स्कूल टेल्को से इंटरमीडिएट
-दिल्ली से उच्च शिक्षा किया ग्रहण
-दिल्ली विश्वविद्यालय से BSC-MSC की डिग्री
-2011 बैच के IAS अधिकारी हैं छवि रंजन
HIGHLIGHTS
- IAS छवि रंजन को ED ने किया गिरफ्तार
- लगभग 11 घंटे पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
- सेना की जमीन घोटाला मामले में हुई गिरफ्तारी
- आज दूसरी बार ED के समक्ष पूछताछ के लिए गए थे IAS छवि रंजन
Source : News State Bihar Jharkhand