लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में ED, 9 ठिकानों पर छापेमारी

झारखंड में चौथे चरण से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले ईडी एक्शन मोड में आ चुकी है. ईडी ने सोमवार को रांची में कई जगहों पर छापेमारी की है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
ed

लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में ED( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड में चौथे चरण से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले ईडी एक्शन मोड में आ चुकी है. ईडी ने सोमवार को रांची में कई जगहों पर छापेमारी की है, जिससे सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में ईडी ने बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है. सूत्रों की मानें तो झारखंड सरकार में मंत्री व कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी ने करीब 20 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. वहीं, अभी भी कैश की काउंटिंग जारी है. नोटों को गिनने के लिए बैंक से नोट काउंट करने वाली मशीनें मंगाई जा रही है. 

यह भी पढ़ें- तनवीर आलम ने इंडिया गठबंधन का किया जीत का दावा, कहा- भाजपा भ्रम फैला रही..

ईडी ने जब्त किए 20 करोड़ कैश

ईडी इसे ब्लैक मनी बता रही है. ईडी ने ये कार्रवाई ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर की. वहीं, वीरेंद्र राम अभी भी जेल में बंद हैं. बता दें कि ईडी पहले भी वीरेंद्र राम के ठिकानों पर 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड मार चुकी है और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. उसी मामले में सोमवार को छापेमारी की गई थी.

9 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ईडी ने रांची में 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस वीडियो में बड़े पैमाने पर कैश देखा जा सकता है. ईडी ने यह कार्रवाई झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राय से जुड़े मामले में की है. वीरेंद्र कुमार पर आरोप है कि उन पर कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में गड़बड़ी की गई है और सरकारी योजनाओं में मनी लॉन्ड्रिंग की गई है.

यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने झारखंड से बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है. इससे पहले दिसंबर, 2023 में भी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान आईटी ने उनके ठिकानों से 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया था. 

HIGHLIGHTS

  • लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में ED
  • ईडी ने जब्त किए 20 करोड़ कैश
  • 9 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Source : News State Bihar Jharkhand

झारखंड मंत्री आलमगीर आलम ed raid Jharkhand Minister Alam Gir Jharkhand ED Raid Jharkhand ED Recovered 30 Crore Rs Jharkhand Minister PS Servant झारखंड ईडी छापेमारी
Advertisment
Advertisment
Advertisment