प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आज यानि 27 मार्च को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से पूछताछ की जा रही है. एक फाइल के साथ आईएएस राजीव अरुण एक्का ईडी के दफ्तर पहुंचे. ईडी द्वारा उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. बता दें कि ईडी द्वारा इससे पहले 15 मार्च 2023 को भी आईएएस एक्का को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए 24 मार्च तक का समय मांगा था, जिसके बाद ईडी द्वारा उन्हें आज यानि 26 मार्च 2023 के लिए समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था.
क्या है आरोप?
-निजी दफ्तर में फाइल निपटाने का आरोप
-बाबूलाल मरांडी ने वीडियो जारी कर किया था दावा
-बीजेपी ने राज्यपाल से मिलकर जांच की मांग की
-बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने ED को सौंपा ज्ञापन
-ज्ञापन सौंपकर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया;
कौन हैं राजीव एक्का?
-1994 बैच के IAS अधिकारी हैं राजीव अरुण एक्का
-पंचायती राज विभाग में प्रधान सचिव हैं राजीव एक्का
-पहले सीएम सोरेन के प्रधान सचिव थे एक्का
-निशित केशरी के घर पर ईडी ने की थी कार्रवाई
-वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आये
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में दहशत का माहौल, महिलाओं का सड़कों पर चलना मुश्किल
विस्तार से आरोपों के बारे में
आईएएस राजीव अरुण एक्का पर आरोप है कि उनके साथ नेताओं व नौकरशाहों के काले धन के निवेशक विशाल चौधरी से काफी मित्रवत व घनिष्ठ संबंध है. झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा बीते दिनों एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया गया था सरकारी फाइलें भी आईएएस एक्का विशाल चौधरी के घर पर ही निबटाते थे. इसी कारण राजीव अरुण एक्का को पूजा सिंघल से जुड़े केस में ही ईडी ने समन जारी किया है. बता दें कि ईडी ने 24 मई 2022 को विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और राजीव अरुण एक्का के बहनोई निशिथ केशरी के ठिकानों पर भी ईडी द्वारा छापेमारी की गई थी.
बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
बीजेपी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए. साथ ही मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से प्रधान सचिव अरुण एक्का के खिलाफ कार्रवाई किए जाने व उन्हें पद से हटाने के साथ-साथ उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराने की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने ये भी कहा है कि वो इस मामले को जल्द ही राज्यपाल के समक्ष भी उठाएंगे.
ये भी पढ़ें-राज्य सरकार की बड़ी पहल, फ्री में दी जाएगी हेवी व्हीकल की ट्रेनिंग
कौन है विकास चौधरी ?
जिस विकास चौधरी का जिक्र बाबूलाल मरांडी ने किया है उसका नाम उस समय सुर्खियों में आया था, जब ईडी की टीम ने निलंबित IAS अफसर पूजा सिंघल से जुड़े मनी लाउंड्रिंग में कई जगहों पर छापेमारी की थी.
राजीव अरुण एक्का का वीडियो हुआ था वायरल
झारखंड सरकार द्वारा आईएएस अफसर वंदना दादेल को सीएम हेमंत सोरेन का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. नियुक्ति से जुड़ी अधिसूचना कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग द्वारा जारी कर दी गई है. वंदना दादेल अपनी नई जिम्मेदारी के साथ-साथ कार्मिक विभाग और गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव की अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी.
बता दें कि वंदना दादेल को आईएएस राजीव अरुण एक्का के ट्रांसफर होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. वंदना दादेल 1996 बैच की आईएएस अफसर हैं. दरअसल, आईएएस एक्का का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सरकारी फाइलों पर किसी व्यवसाई के कार्यालय में जाकर दस्तखत करते दिखाई दिए थे. बीजेपी ने मामले को लेकर जमकर हंगामा किया था जिसके बाद आईएएस एक्का का तबादला कर दिया गया था.
HIGHLIGHTS
- आईएएस राजीव अरुण एक्का से ईडी कर रही पूछताछ
- राजीव अरुण एक्का पर लगे हैं गंभीर आरोप
- पहले भी ईडी ने जारी किया था समन
- आज दूसरी पर समन जारी करने पर एक्का पहुूंचे ईडी दफ्तर
Source : News State Bihar Jharkhand