झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. भूमि घोटाले मामले में सीएम सोरेन को ED ने नोटिस भेजा है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जमीन घोटाला मामले में सोरेन परिवार की संलिप्तता पाई गई है, जिसे लेकर उन्हें नोटिस भेजा गया. ईडी ने केस संख्या 25/23 के सिलसिले में पूछताछ के लिए 14 अगस्त को सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि सेना जमीन घोटाले मामले में ईडी ने अब तक करीब 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सीएम हेमंत सोरेन की परेशानियां एक बार फिर बढ़ सकती है.
ईडी ने सीएम सोरेन को भेजा नोटिस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन घोटाला मामले में सोरेन परिवार की संलिप्तता की बात कही जा रही है. जिसको लेकर ईडी ने चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ और सेना कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन को लेकर नोटिस भेजा गया है. बता दें कि जमीन की खरीद-बिक्री को फर्जी दस्तावेजों के सहारे की गई थी. जिसे लेकर 13 अप्रैल को रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, बिहार और पश्चिम बंगाल मिलाकर कुल 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान भानुप्रताप के घर से कई सरकारी दस्तावेज के कागजात भी मिले थे.
बढ़ सकती है सीएम सोरेन की मुश्किलें
जिसे लेकर 4 मई को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की गिरफ्तारी की गई थी. इस केस को लेकर ईडी सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ भी कर रही है. ईडी ने जांच के दौरान पाया कि रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन,कारोबारी बिष्णु अग्रवाल, अमित अग्रवाल और लाइजनर प्रेम प्रकाश सहित कई लोगों की मिलीभगत से करोड़ों की जमीन की खरीद-बिक्री फर्जी तरीके से की गई थी.
HIGHLIGHTS
- ईडी ने सीएम सोरेन को भेजा नोटिस
- जमीन घोटाले मामले में भेजा गया नोटिस
- बढ़ सकती है सीएम सोरेन की मुश्किलें
Source : News State Bihar Jharkhand