झारखंड की राजनीति गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. लगातार अटकले लगाई जा रही है कि सीएम हेमत सोरेन को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ जाएगी. सीएम हाउस में मंत्री और विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंत्री चंपई सोरेन,सांसद विजय हांसदा, विधायक मथुरा महतो पहुंच चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो ने साफ़ कह दिया है कि सरकार को अभी कोई खतरा नहीं है. जेएमएम की ही सरकार झारखंड में रहेगी.
दरअसल, शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने नगर में राजकीयकृत उत्क्रमित +2 कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा की सरकार को कोई खतरा नहीं है, जेएमएम के सभी विधायक एकजुट हैं और कल सभी रांची में दिखेंगे. उन्होंने कहा की जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार थी और आगे भी रहेगी. किसी भी तरह के खतरा होने की संभावना से उन्होंने साफ़ इंकार किया, कहा की आगे भी हम पूर्व की भांति ही एकजुट रहेंगे.
वहीं, इस मौके पर जगरन्नाथ महतो ने कहा की राज्य में शिक्षा व्यवस्था का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है ताकि सरकारी विद्यालय में प्रदेश के गरीब बच्चें उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर सके, इस दिशा में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इस मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा की शिक्षा हमें समाज के साथ खड़ा रहने के साथ साथ हमें मजबूत करने का भी कार्य करती है. हर माता पिता को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने की दिशा में कार्य करना चाहिए.
Source : News Nation Bureau