झारखंड में कोविड-19 के आठ नए मामले, राज्य में मरीजों की संख्या 40 पार

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर रविवार को 41 पहुंच गई.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Coronavirus

झारखंड में कोविड-19 के आठ नए मामले, राज्य में मरीजों की संख्या 40 पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड (Jharkhand) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर रविवार को 41 पहुंच गयी. अधिकारियों ने बताया कि आठ नए मामलों में से छह रांची में, जबकि धनबाद और सिमडेगा में एक-एक मामले आए हैं. रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डी.के. सिंह ने बताया कि रविवार को सात लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

यह भी पढ़ें: सड़क पर बिखरे पड़े थे 500-500 रुपये के नोट, लोगों ने लूटने की बजाय किया यह काम, जानें क्यों

वहीं धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि शनिवार रात रेलवे के एक ट्रैकमैन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. सिंह ने बताया कि राज्य में अभी तक दो लोगों की मौत हुई है, एक व्यक्ति की मौत रांची में जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत बोकारो में हुई है. रेलवे के अधिकारियों ने इस व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि की है. 

उन्होंने बताया है कि वह पिछले माह बोकारो के चास में अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने अपने ससुराल गया था और वहां से 26 मार्च को साइकिल से धनबाद में हीरापुर स्थित रेलवे कालोनी के अपने आवास लौटा था.

यह भी पढ़ें: जिले को संभालने वाली डीसी ने हाथ में थामा कैंची और उस्तरा, की पति और बेटे की हेयरकट

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि धनबाद लौटने पर उसने बुखार और खांसी की शिकायत की जिसके बाद से धनबाद में ही रेलवे के मंडलीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. उसकी रिपोर्ट कल रात प्राप्त हुई जिसमें वह संक्रमित पाया गया.

यह वीडियो देखें: 

Jharkhand Ranchi Jharkhand Corona Virus Jharkhand Corona Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment